Posted inक्रिकेट (Cricket)

‘अलविदा..’, बीच सीजन SRH के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस लौट रहे वापस ऑस्ट्रेलिया, जानें पूरा मामला?

'अलविदा..', बीच सीजन SRH के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस लौट रहे वापस ऑस्ट्रेलिया, जानें पूरा मामला? 1

IPL 2025 का आज 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल का आधा सीजन बीत चुका है। इस बीच SRH के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कैप्टन पैट कमिंस(Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया वापस लौट रहे हैं। ऐसे में यहां सवाल उठता है कि पैट कमिंस(Pat Cummins) आईपीएल के बीच सीजन में ऐसा फैसला क्यो कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरी मामला।

Pat Cummins की पत्नी ने फैंस को चौंकाया

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में ही भारत छोड़ रहे हैं? कमिंस की पत्नी रेबेका द्वारा शुक्रवार, 18 अप्रैल को एयरपोर्ट से तस्वीरें पोस्ट किए जाने के बाद फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर बीच सीजन पैट कमिंस(Pat Cummins) क्यों भारत से वापस लौट रहे। उन्होंने दोनों की दो तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें एक में उनका लगेज दिख रहा है तो दूसरे में पैट कमिंस(Pat Cummins) और उनकी वाइफ नज़र आ रही हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ SRH के मैच के बाद कमिंस की पत्नी रेबेका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “अलविदा भारत, हमें इस खूबसूरत देश में आना बहुत पसंद आया।” इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 सीजन में कमिंस की हैदराबाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। SRH ने अब तक खेले गए 7 मैचों में से 5 मैच गंवाए हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें धूमिल हो गई हैं।

आग की तरह फैली Pat Cummins के जाने की बात

कमिंस(Pat Cummins) के जाने की अटकलें जंगल में आग की तरह फैल गईं, क्योंकि तेज गेंदबाज टखने की चोट से उबरने के तुरंत बाद टीम में शामिल हो गए थे। कमिंस (Pat Cummins) को आईपीएल 2025 के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेलना है और प्रशंसकों ने अनुमान लगाया कि क्या इसी वजह से उन्होंने अपना सीजन छोटा कर दिया है।

कमिंस (Pat Cummins) 2025 सीजन के सबसे महंगे रिटेंशन में से एक हैं। SRH ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि, तेज गेंदबाज इस सीजन में अपनी टीम को कई जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए हैं। कमिंस(Pat Cummins) ने इस सीजन में अब तक 7 मैचों में 10.22 की इकॉनमी से सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। लेकिन आपको बता दें कि न तो आईपीएल और न ही फ्रेंचाइजी ने अभी तक कमिंस के जाने के बारे में कोई घोषणा की है।

छुट्टी पर जा सकते हैं Pat Cummins

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद, SRH हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है। 23 अप्रैल को प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लिए मुंबई इंडियंस की मेज़बानी करने से पहले उनके पास एक सप्ताह का ब्रेक है। यह संभव है कि कमिंस और उनका परिवार अब तक के कठिन सीज़न के बीच अपने दिमाग को तरोताज़ा करने के लिए एक छोटी छुट्टी पर गए हों।

ये भी पढ़ें: हर IPL सीजन में साबित होता बोझ, फिर भी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर लगती है करोड़ों की बोली

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!