team india

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल में अपना आखिरी मुकाबला खेला। जिसमें उन्होंने 76 रनों से की मैच जिताऊ पारी खेली।

जिसके चलते टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही। हालांकि, अब कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन अब उन्हें वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। क्योंकि, विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए अब एक बेहद ही खूंखार बल्लेबाज मिल गया है।

Advertisment
Advertisment

Team India को मिला कोहली का रिप्लेसमेंट

कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने का मिल गया बहाना, गंभीर टी20 के बाद अब जबरदस्ती ODI से दिलाएंगे संन्यास, मिल चुका खूंखार रिप्लेसमेंट 1

टीम इंडिया भी जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं। जहां टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की कमी महसूस नहीं हुई है। क्योंकि, युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अबतक इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। जिसके चलते सभी भारतीय फैंस का मानना है कि, टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिल गया है। गायकवाड़ जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना चुकें हैं।

वनडे में भी कर सकते हैं रिप्लेस

बता दें कि, 27 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का खेलने का तरीका बिलकुल विराट कोहली की तरह ही है। जैसा की उन्होंने टी20 फॉर्मेट में करके दिखाया है। जबकि अब ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे सीरीज में भी मौका मिल सकता है। जिसके चलते विराट कोहली को मजबूरन वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली को आराम दिया जा सकता है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज में भी मौका मिल सकता है। अगर वनडे सीरीज में भी गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर दी तब कोहली को संन्यास लेना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

शानदार रहा है अबतक प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अबतक वनडे और टी20 में डेब्यू इंडिया के लिए कर चुकें हैं। गायकवाड़ ने अबतक 22 टी20 मैचों में ही 39 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बना चुकें हैं।

जबकि उनके नाम 6 वनडे मैचों में 119 रन हैं। गायकवाड़ अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगा चुकें हैं। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में ही 66 की औसत और 158 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बना चुकें हैं।

Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! गंभीर ने रोहित-कोहली को निकाला, तो अधेड़ उम्र के खिलाड़ी को चुना कप्तान