gt-vs-rcb-gujarat-suffered-a-shameful-defeat-because-of-these-3-players

GT vs RCB: अहमदाबाद में गुजरात और बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 45 वां मुकाबला खेला गया जहाँ फाफ डुप्लेसिस की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। गुजरात को इस मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब इस हार के बाद टीम के खिलाड़ियों के अप्रोच पर सवाल उठने लगे हैं। आज का मैच गुजरात के खेमे में था लेकिन कुछ गलतियों के कारण गुजरात को ये मैच गंवाना पड़ा। हैरानी की बात ये रही कि जो इस टीम के लिए मैच विनर थे, आज वो अपनी ही टीम के लिए विलेन बने। आइये जानते हैं, उन 3 खिलाड़ियों के बारे में।

GT vs RCB: ये 3 खिलाड़ी रहे गुजरात की हार के विलेन

GT vs RCB मैच में गुजरात के 3 ऐसे खिलाड़ी रहे जिनकी वजह से मैच इस टीम के हाथ से फिसल गया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। बावजूद इसके गुजरात 9 विकेट से हारी। बेंगलुरु ने 16 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया। गुजरात की हार के विलेन खिलाड़ियों के बारे में बात करें तो 3 ऐसे खिलाड़ी रहे जिनकी वजह से मैच टीम ने गंवाया और ये 3 खिलाड़ी शुभमन गिल, मोहित शर्मा और राशिद खान रहे।

Advertisment
Advertisment

शुभमन गिल

GT vs RCB मैच में गुजरात के हार के पहले विलेन कप्तान शुभमन गिल ही रहे। गिल के ऊपर पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी थी लेकिन लगता है वो ओपनिंग करना भूल गए हैं। पिछले कुछ मैचों से गिल का बल्ला खामोश ही दिख रहा है। कभी मैच विनर कहे जाने वाले गिल आज रनों को तरस रहे हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने 19 गेंदों में मात्र 1 चौके की मदद से 16 रन ही बनाए। ये बल्लेबाज अगर टिक जाता तो स्कोर 200 के पार चला जाता।

मोहित शर्मा

GT vs RCB मैच में गुजरात के हार के दूसरे विलेन मोहित शर्मा रहे। मोहित ने आज के मैच में बेहद ही ख़राब गेंदबाजी की। कभी गुजरात के बैक बोन कहे जाने वाले मोहित की जमकर पिटाई हो रही है। आज उन्होंने 20 की इकोनॉमी से रन लुटाए। उन्होंने 2 ओवर में ही 41 रन लुटा दिए। वहीं, इससे पहले मैच में उन्होंने 73 रन लुटाए थे जो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा है। 41 रन लुटाने के बड़ा भी मोहित कोई विकेट नहीं निकाल सके।

राशिद खान

GT vs RCB मैच में गुजरात के हार के तीसरे विलेन राशिद खान रहे। अपनी बेहतरीन गुगलियों में बल्लेबाजों को फंसाने वाले राशिद आज कल फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं। आज के मैच में भी उनका मैजिक फेल ही रहा। आज उन्होंने 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी से रन लुटाए और 51 रन देकर एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

ये भी पढें: ‘मालूम है लोग मुझे…’, 70 रन बनाने वाले कोहली ने अपने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बताया क्यों करते हैं स्लो बैटिंग

Advertisment
Advertisment