gt-vs-srh-match-highlights-in-ipl-2024

GT vs SRH: आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराजइर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। 12वें मुकाबले में सनराजइर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना पाई। 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। बता दें कि, इस मैच में कई बार उतार-चढ़ाव आए। तो चलिए देखते हैं इस मैच का हाइलाइट्स:

Advertisment
Advertisment

GT vs SRH मैच हाइलाइट्स:

मैच हाइलाइट्स: '15 चौके-12 छक्के', हैदराबाद के लिए किलर बने मिलर, तो दूसरे हार्दिक ने नाक के नीचे से छीनी जीत, 7 विकेट से जीती गुजरात 1

SRH पारी का हाल (पहले 6 ओवर)

  • मैच के पहले ओवर में ही ट्रेविस हेड ने जड़े 2 चौके।
  • उमेश यादव के पहले ओवर में बने 9 रन।
  • ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल के बीच हुई पहले विकेट के लिए 34 रन की पार्टनरशिप।
  • मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर हुए आउट।
  • राशिद खान के पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने जड़े 2 छक्के।
  • 6 ओवर में SRH ने बनाए 56/1 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • नूर अहमद ने किया हेड को क्लीन बोल्ड।
  • हेड ने बनाए 14 गेंद में 19 रन।
  • राशिद खान ने किया अच्छा कमबैक, दूसरे ओवर में दिए मात्र 4 रन।
  • मोहित शर्मा ने किया अभिषेक शर्मा को 29 रन पर आउट।
  • नूर अहमद के चौथे ओवर में क्लासेन ने लगाए 2 छक्के।
  • राशिद खान ने किया क्लासेन को आउट।
  • क्लासेन ने बनाए 13 गेंद में 24 रन।
  • उमेश यादव ने किया मार्करम को आउट।
  • अब्दुल समद ने अपनी पहली 2 गेंद में जड़े 2 चौके।
  • 16 ओवर में SRH ने बनाए 128/5 रन।

17 से 20 ओवर का हाल

Advertisment
Advertisment
  • अब्दुल समद ने खेली तूफानी पारी, 14 गेंद में 29 रन बनाकर रहे नाबाद।
  • मोहित शर्मा ने 20वें ओवर में दिए मात्र 3 रन और झटके 2 विकेट।
  • मोहित शर्मा ने डाला शानदार स्पेल, 4 ओवर में 25 रन देकर झटके 3 विकेट।
  • 20 ओवर में SRH 162 रन बनाने में सफल रही।
  • SRH की पारी में लगे कुल 12 चौके और 6 छक्के।

गुजरात टाइटंस की पारी का हाल (1-6 ओवर का हाल)

  • पहले ओवर में बने 7 रन।
  • साहा ने जड़ा गुजरात की पारी का पहला छक्का।
  • उनादकट के पहले ओवर में बने 11 रन।
  • साहा को शाहबाज ने किया आउट।
  • साहा ने बनाए 13 गेंद में 25 रन।
  • पहले 6 ओवर में बने 52/1 रन।

7 से 16 ओवर का हाल

  • मयंक मारकंडे के किया गिल को आउट।
  • शुभमन गिल ने बनाए 28 गेंद में 36 रन।
  • कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में दिए मात्र 5 रन।
  • कमिंस के दूसरे ओवर में साई सुदर्शन ने लगाया शानदार चौका।
  • भुवेनश्वर कुमार ने 4 ओवर में दिए मात्र 27 रन।
  • 16वें ओवर में डेविड मिलर ने जड़े 2 चौके और 2 छक्के।
  • 16 ओवर में गुजरात ने बनाए 138/2 रन।

गुजरात ने जीता मुकाबला

  • कमिंस ने किया साई सुदर्शन को 45 रन पर आउट।
  • कमिंस के तीसरे ओवर में मिलर ने लगाए 2 चौके।
  • विजय शंकर ने लगाए 2 चौके।
  • डेविड मिलर ने खेली तूफानी पारी, 27 गेंद में जड़े 44 रन।
  • गुजरात ने जीता 7 विकेट से मुकाबला।
  • गुजरात की पारी में लगे कुल 13 चौके और 6 छक्के।

बता दें कि यहाँ दूसरे हार्दिक से हमारा मतलब विजय शंकर से हैं, जिन्हें हार्दिक की तरह ही 3डी प्लेयर माना जाता है।

Also Read: वानिंदु हसरंगा की जगह इस खूंखार विदेशी को टीम में शामिल कर सकती SRH, कर चुका कोहली-रोहित दोनों को OUT