Gujarat Titans: IPL 2024 समाप्त हो चुका है और अब सभी टीमें आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन है और इसी वजह से कई सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती हैं।
इन्हीं फ्रेंचाइजी में से एक गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भी आईपीएल 2025 से पहले अपने स्क्वाड में बदलाव करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे सकती है। क्रिकेट
एक्सपर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट अपनी टीम के कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर करते हुए नए खिलाड़ियों को स्क्वाड में भर्ती करा सकती है।
केन विलियम्सन हो सकते हैं Gujarat Titans से बाहर
Kane Williamson
जैसे ही आईपीएल 2024 समाप्त हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर यह कयास लगाया जाने लगा कि, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की मैनेजमेंट आगामी सत्र से पहले केन विलियम्सन को बाहर करते हुए दिखाई दे सकती है। केन विलियम्सन (Kane Williamson) का प्रदर्शन कुछ समय से इस टीम के लिए कुछ ठीक नहीं रहा है और इसी वजह से बाहर करने के बारे में विचार किया जा सकता है। केन विलियम्सन ने इस सत्र में खेलते हुए 2 मैचों की 2 पारियों में 13.50 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए हैं। इसी प्रदर्शन के बाद ही इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
विजय शंकर भी हो सकते हैं Gujarat Titans से बाहर
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में कुछ ठीक नहीं है और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हुए इन्होंने इस सत्र में औसत दर्जे का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से खबरें आ रही हैं कि, ये अब जल्द ही टीम से रिलीज किए जा सकते हैं। विजय शंकर ने इस सत्र में खेलते हुए 7 मैचों में 16.60 की औसत और 115.28 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं और इन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है।
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं Gujarat Titans से बाहर
आगामी आईपीएल सत्र को ध्यान में रखते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की मैनेजमेंट कई बड़े बदलाव करती हुई दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट अब जल्द ही ऋद्धिमान साहा, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, मानव सुथर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, गुरनूर बरार, उमेश यादव, कार्तिक त्यागी जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इन खिलाड़ियों की जगह पर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।