Noor Ahmad: IPL में कदम रखने के साथ ही पहले सीजन में आईपीएल का खिताब फिर दूसरे सीजन में रनरअप रहकर सभी टीमों को चैलेंज करने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम आगामी सीजन की तैयारियों में लगी है। टीम इस बार नए कप्तान के साथ उतरेगी। टीम को खिताब दिलाने वाले विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या को GT ने MI में ओपन विंडो के जरिए जाने दिया।
पंड्या के जाने के बाद टीम की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubman Gill) को सौंपा गया है। नए कप्तान के साथ टीम कैसा प्रदर्शन करती है यह हो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन GT से जुड़ी एक बुरी खबर आ रही है। पिछले सीजन में GT के लिए कमाल की गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज को एक साल के लिए प्रतिबंध कर दिया गया है। वह एक साल तक लीग नहीं खेलेंगे।
नूर अहमद पर लगा एक साल का बैन
अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) जोकि GT का हिस्सा हैं वह फिलहाल अभी इंटरनेशनल लीग टी20 में शारजाह वॉरियर्स की ओर से खेल रहे हैं। फ्रेनचाइजी ने नूर को समझौते का उल्लंघन करने के जूर्म 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल नूर अहमद टूर्नामेंट के सीज़न 1 के लिए साइन किया था, लेकिन सारजहां वॉरियर्स के मैनेजमेंट ने नूर को एक और साल के लिए टीम से जुडे़ रहने की गुजारिश की थी, उन्होंने सीज़न 2 के लिए रिटेंशन नोटिस पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था।
नाबालिग होने के कारण आठ माह की मिली छूट
नूर अहमद (Noor Ahmad)ने ILT20 2023 में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेला, जिसने उन्हें सीज़न 2 से पहले प्लेयर एग्रीमेंट शर्तों के अनुसार उन्हीं नियमों और शर्तों पर रिटेंशन नोटिस भेजा था। नूर के इनकार के बाद, शारजाह वॉरियर्स ने इस विवाद में हस्तक्षेप करने के लिए ILT20 से संपर्क किया।
ILT20 की तीन सदस्यीय अनुशासन समिति ने मामले की जांच की और नूर पर 12 महीने के प्रतिबंध का अपना अंतिम फैसला सुनाया। समिति ने शुरू में 20 महीने के प्रतिबंध की सिफारिश की थी, लेकिन इस तथ्य को ध्यान में रखा कि खिलाड़ी समझौते पर हस्ताक्षर करने के समय नूर नाबालिग था इसलिए उसे आठ महीने की छूट दी गई।
पिछले सीजन 16 विकेट लिए थे
नूर अहमद (Noor Ahmad) ने पिछले सीजन 2023 में GT की टीम की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने 2023 सीजन के 13 मैचों की 13 पारियों में 16 विकेट अपने नाम किया था। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 37 रन देकर 3 विकेट लेना था।इसके अलावा नूर ने अफगानिस्तान के लिए अभी तक 6 टी20 मुकाबले में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंःIND VS ENG : चौथे टेस्ट मैच से पहले इस स्टार खिलाड़ी पर लगा एक साल का बैन, अब नहीं खेल पायेगा क्रिकेट