Gujarat Titans made a big change amid IPL 2024 included a deadly bowler before the playoffs

IPL 2024: आईपीएल 2024 में अबतक कुल 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अंक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए प्लेऑफ की राहें अब काफी कठिन हो गई हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली इस टीम को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। गुजरात ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने एक घातक गेंदबाज को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। आइए विस्तार से जानते हैं।

IPL 2024 के बीच गुजरात ने किया बड़ा बदलाव

Gujarat Titans IPL 2024
Gujarat Titans IPL 2024

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच अपने खेमे में एक होनहार युवा खिलाड़ी को शामिल किया है। दरअसल तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब उनके स्थान पर एक दूसरे पेसर को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है।

ये 23 वर्षीय खिलाड़ी पंजाब में जन्मे गुरनूर ब्रार हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अबतक 5 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह एक लिस्ट-ए और एक टी20 मुकाबले में भी शिरकत कर चुके हैं। गुजरात को इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।

गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल

एक बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के प्लेऑफ में पहुंचने का सफर आसान नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल उनके 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार सहित कुल 10 अंक हो गए हैं। अंक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद इस टीम के दो मैच बचे हुए हैं। उनका अगला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होने वाला है। 13 मई को यह मैच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। वहीं 16 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनकी टक्कर होने वाली है।

केकेआर के खिलाफ टीम में हो सकता है बदलाव

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइंटस का अगला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम के लिए विजय रथ पर सवार केकेआर (KKR) को रोकना आसान काम नहीं होगा। बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है। इस मैच में गुजरात के अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। कार्तिक त्यागी की जगह प्लेइंग इलेवन में दर्शन नालकंडे को मैदान पर उतारा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: CSK, दिल्ली और LSG के IPL 2024 प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, तीनों टीमों के 2-2 खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर