Posted inक्रिकेट

‘आपसे Better उम्मीद किये थे..’, सस्ते में आउट हुए विराट कोहली, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी मीम्स की बौछाड़

'आपसे Better उम्मीद किये थे..', सस्ते में आउट हुए विराट कोहली, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर कर दी मीम्स की बौछाड़ 1

आईपीएल 2025 के 14वें मैच में आज (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमों के बीच मुकाबाल खेला जा रहा है। आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेल रही है। गुजारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) को अरशद खान ने पवेलियन भेजा है। दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 12-1 है। विराट कोहली(Virat Kohli) के आउट होते ही फैंस में आक्रोस देखने को मिल रहा है। वहीं सोशल मीडिया एक्स पर मेम्स की भरमार लग गई है।

कोहली के आउट पर आई मीम्स की बाढ़

सोशल मीडिया एक्सर पर विराट कोहली के आउट होने के बाद एक्स यूजर homelander_yyy ने मजेदार मीम शेयर किया है। इस मीम में लिखा है टीम अच्छा स्कोर करे और जीते इसलिए जल्दी आउट हो गया।

 

विराट कोहली के आउट होने के बाद एक्स यूज SERIALDEBUGGER ने पोस्ट किया है कि सालों मेरे कॉमेट सेक्शन में क्यों गाली दे रहे हो।

 

वहीं एक यूजर MasterrGogo ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। देखें वीडियो

विराट कोहली के आउट होने के बाद एक और मजेदार रिएक्शन आया है। shivamxind नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट कर jiske liye Tv kholi wahi Virat Kohli out ho gye to ab band karke Mahabharata dekh rhe hai.. DSP siraj vs Virat Kohli situation.?

वहीं एक यूजर ने एक्स पर लिखा है कि गुजरात को ईद का गिफ्ट आरसीबी को पेल कर दे दिया।

एक यूजर ने पोस्ट किया है तेरे बाप को मार दिया।

 

एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है आज आराम करने का मन था, इसलिए जल्दी आउट हो गया।

 

एक यूजर ने मजेदार पोस्ट करते हुए लिखा है सिराज हम तुमको पाला हूं।

 

वहीं एक यूजर ने पोस्ट किया है आपसे बेहतर उम्मीद किए थे हम।

Also Read: VIDEO: 1.30 करोड़ी नए नवेले खिलाड़ी ने लिया विकेट, तो तमतमा गए विराट कोहली, LIVE कैमरे पर दिया ऐसा रिएक्शन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!