इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)को 58 रनों से हराकर एक नई कहानी लिख दी है। आईपीएल 2025 में 19वें मुकाबले के बाद गुजरात टाइटन्स(Gujarat Titans) की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर थी। अब आज राजस्थान के खिलाफ जीतर गुजरात ने नई कहानी रच दी है।
गुजरात टाइटंस ने लिखी पॉइंट्स टेबल की नई कहानी
राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज कर गुजरात(Gujarat Titans) पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) की टीम का सफर अब तक शानदार रहा है टीम ने 5 में से 4 मैच जीतकर वे अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) की टीम ने 5 में से 2 मैच ही जीत सकी है। एक तरफ जहां गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज कर अपनी एक जगह पक्की कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर, कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
आईपीएल 2025 में 23 मैचों के बाद अंक तालिका इस प्रकार है:
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
3 मैच, 3 जीत, 0 हार, 6 अंक, नेट रन रेट +1.257, पहले स्थान पर।
गुजरात टाइटंस (GT)
5 मैच, 4 जीत, 1 हार, 6 अंक, नेट रन रेट +1.031, पहले स्थान पर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
4 मैच, 3 जीत, 1 हार, 6 अंक, नेट रन रेट +1.015, तीसरे स्थान पर।
पंजाब किंग्स (PBKS)
4 मैच, 3 जीत, 1 हार, 6 अंक, नेट रन रेट +0.289, चौथे स्थान पर।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
5 मैच, 3 जीत, 2 हार, 6 अंक, नेट रन रेट +0.078, पांचवे स्थान पर।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
5 मैच, 2 जीत, 3 हार, 4 अंक, नेट रन रेट -0.056, छठे स्थान पर।
राजस्थान रॉयल्स (RR)
4 मैच, 2 जीत, 2 हार, 4 अंक, नेट रन रेट -0.185, सातवें स्थान पर।
मुंबई इंडियंस (MI)
5 मैच, 1 जीत, 4 हार, 2 अंक, नेट रन रेट -0.010, आठवें स्थान पर।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
5 मैच, 1 जीत, 4 हार, 2 अंक, नेट रन रेट -0.889, नौवें स्थान पर।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
5 मैच, 1 जीत, 4 हार, 2 अंक, नेट रन रेट -1.629, दसवें स्थान पर।