Posted inक्रिकेट (Cricket)

4 प्लेयर्स जिन्हें गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना लग रहा मुश्किल, सिर्फ पानी पिलाते आ सकते नजर

Guwahati Test

India Playing XI in Guwahati Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार मैच खास होने वाला है क्योंकि पहली बार यह मैदान किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, जो गुवाहाटी के क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा पड़ाव माना जा रहा है।

दूसरे टेस्ट (Guwahati Test) से पहले टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। टीम मैनेजमेंट के प्लान के अनुसार चार खिलाड़ियों के अंतिम XI में जगह बनाने की संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है। मौजूदा टीम बैलेंस को देखते हुए ये खिलाड़ी शायद मैदान पर नहीं उतर पाएँगे और उनका योगदान संभवतः सिर्फ ड्रिंक्स सर्विस तक ही सीमित रह सकता है।

इन चार खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह

India squad selection for West Indies Tests to be done on September 23 or  24: BCCI Secretary Devajit Saikia - India Today

गुवाहटी टेस्ट (Guwahati Test) में जिन चार खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलेगी , उसमे कप्तान शुभमन गिल समेत यह तीन खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं ।

पहले टेस्ट के दौरान उन्हें गर्दन में तेज दर्द और ऐंठन की समस्या हुई थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल तक ले जाना पड़ा। उनकी तकलीफ़ अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, ऐसे में गुवाहाटी टेस्ट से उन्हें बाहर किया जा रहा हैं।

दूसरी ओर, वाशिंगटन सुंदर ने कोलकाता टेस्ट में दोनों बार अच्छी शुरुआत तो की थी, लेकिन वह अपनी इनिंग को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्हें भी अगले मैच में ड्रॉप किया जा सकता है।

इसी तरह, स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेले ध्रुव जुरेल का भी स्थान सुरक्षित नहीं माना जा रहा। दोनों पारियों में उनका शॉट चयन निराशाजनक रहा, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें बेंच पर बैठा सकता है।

इसके अलावा, तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है। टीम बैलेंस और पिच परिस्थितियों को देखते हुए वह भी इस मैच में बाहर बैठते नज़र आ सकते हैं।

Guwahati Test में तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री लगभग तय

सीरीज में बने रहने के लिए गुवाहाटी (Guwahati Test) में होने वाला दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर टीम चयन में कोई गलती नहीं दोहराना चाहेंगे। माना जा रहा है कि कप्तान शुभमन गिल के उपलब्ध न होने की स्थिति में नंबर चार पर देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम मैनेजमेंट साईं सुदर्शन को शामिल कर सकता है।

इसके अलावा, ध्रुव जुरेल के बाहर होने से नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग XI में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है। वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी विकल्प भी प्रदान करते हैं। जानकारी के मुताबिक, रेड्डी पहले ही टीम से जुड़ चुके हैं और उनका इस मुकाबले में उतरना लगभग तय माना जा रहा है।

ऋषभ पंत होंगे कप्तान , जडेजा उपकप्तान

दूसरे और निर्णायक टेस्ट (Guwahati Test) में टीम इंडिया की कमान औपचारिक तौर पर ऋषभ पंत को सौंपी जा रही है। कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के बाहर होने पर पंत ने अंतरिम कप्तान की भूमिका निभाई थी, और अब गुवाहाटी टेस्ट (Guwahati Test) के लिए उन्हें आधिकारिक रूप से नेतृत्व का ज़िम्मा दे दिया गया है।

उधर, रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान नियुक्त किए जाने की संभावना मजबूत है। इससे पहले भी वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उप-कप्तान रह चुके हैं और उस दौरान उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

गुवाहटी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, पंत, अभिषेक, रिंकू…

FAQS

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

शुभमन गिल की जगह गुवाहाटी टेस्ट में कप्तानी कौन करेगा?

गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!