चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं। लेकिन ऐसी संभावना कि फैंस उनको आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करते देख रहे हों।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास ले सकते हैं और उनके लिए ये सबसे सही समय होगा। वहीं अगर रोहित अपने संन्यास का ऐलान नहीं करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास
दरअसल टीम इंडिया(Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं और टीम की कमान किसी यंगस्टर के हाथ में सौंपना चाहते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेल रहे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी शामिल है। वो 37 साल के हो चुके हैं।
ऐसे में इस उम्र के खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं। इसलिए ये संभावना जताई जा रही है कि वो संन्यास ले ले। लेकिन क्या आपको मालूम है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद 2 और ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से सीधे बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता
पहले खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत। ऋषभ पंत पिछले काफी समय से टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें टीम में अब तक जगह नहीं मिल पाई है। एक्सीडेंट के बाद उन्हें रिकवर करने में काफी टाइम लगा था जिसके बाद से वो टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में खास नहीं रहा है।
उन्होंने कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अन्य मैचों में वे जल्दी आउट हो गए। हाल ही में ऋषभ पंत का एक बहुत ही बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमे उन्हें काफी चोटें आई थी। और इस वजह से उन्हें काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। और यह भी उनके खराब फॉर्म का एक कारण रहा।
मोहम्मद सिराज का भी कटेगा पत्ता
मोहम्मद सिराज को भी टीम से परमानेंट बाहर किया जा सकता है। उनका प्रदर्शन हाल के समय में कुछ खास नहीं रहा है। इस वजह से वो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिलई थी। उन्हें टीम में शामिल ना करने को लेकर रोहित शर्मा ने वजह बताई थी। रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर मोहम्मद सिराज के पास पुरानी गेंद हो तो वह थोड़े कम असरदार साबित होते रहे हैं।
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद जोस बटलर नपे, हाथ से गई इंग्लैंड की कप्तानी