Had scored a double century for Team India, now due to Agarkar's ignorance, this player is going to leave India and play in another country.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अबतक टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले खेले जा चुकें हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका भी मिला है।

लेकिन टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भारतीय टीम के स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं। जिस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दोहरा शतक लगाया था। वहीं, अब टीम इंडिया में मौका न मिलने के चलते दोहरा शतक ठोकने वाला प्लेयर अब टीम इंडिया (Team India) को छोड़कर इस देश के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Team India में इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा है मौका

टीम इंडिया के लिए ठोका था दोहरा शतक, अब अगरकर की अनदेखी से भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने वाला हैं ये खिलाड़ी 1

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ईशान किशन को आखिरी बार टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था। उसके बाद से इस खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं मिला है।

हालांकि, ईशान किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका दिया गया था। लेकिन ईशान ने मानसिक थकान के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसा माना जा रहा था कि, बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिलेगा। लेकिन टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को टीम में मौका दिया।

इस टीम के साथ अब खेल सकते हैं ईशान किशन

बता दें कि, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नेशनल टीम में मौका न मिलने के चलते संन्यास ले लेते हैं और दूसरी टीम की तरफ से खेलते हैं। जबकि अमेरिका क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को ऑफर भी करती है। ऐसे में ईशान किशन को अब अमेरिका टीम ऑफर दे सकती है और उन्हें अपनी टीम म में शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन को अब आगे भी मौका नहीं मिलता है तो वह खुद टीम इंडिया से संन्यास लेकर अमेरिका टीम की तरफ से खेल सकते हैं। ऐसा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2012 के कप्तान रह चुकें उन्मुक्त चंद कर चुकें हैं और अब वह अमेरिका टीम की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।

इस वजह से नहीं मिल रहा है ईशान किशन को मौका

आपको बता दें कि, ईशान किशन से भारतीय क्रिकेट बोर्ड नाराज चल रही है। क्योंकि, बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियो के लिए फरमान जारी की है। जिन्हें जिसमें ईशान किशन का भी नाम शामिल है। बोर्ड ने साफ़ कह दिया है कि, रणजी ट्रॉफी में जाकर खेलें।

इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन ईशान किशन लगातार बीसीसीआई की बात को इंकार कर रहे की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, ईशान किशन अपनी पिछली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में 3 पारियों में 0, 52 और 58 रनों की पारी खेले थे।

बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक

बता दें कि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने वनडे करियर में दोहरा शतक भी लगाया है। बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में खेले गए वनडे मुकाबले में ईशान किशन ने मात्र 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली थी। ईशान ने अपनी इस पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे।

Also Read: पिता सचिन, महंगी सुविधाएं, फिर भी टीम इंडिया में खेलने को क्यों तरस रहे अर्जुन तेंदुलकर, 3 आसान पॉइंट्स से समझें