Had these 3 players not been there, Team India's dream of becoming world champion would have been shattered, Rohit's lions fought hard for the trophy in the final.

टीम इंडिया (Team India): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल कर टी20 ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल रही।

फाइनल मुकाबले में एक समय पर टीम इंडिया (Team India) के हाथों से मुकाबला फिसल गया था। लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी और मैच रुख बदल कर रख दिया। जिसके चलते रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) चैंपियन बनी। चलिए जानतें ही टीम इंडिया के जीत के 3 हीरो कौन से खिलाड़ी रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ये 3 खिलाड़ी रहे Team India की जीत के हीरो

ये 3 खिलाड़ी ना होते, तो टूट जाता टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने का सपना, फ़ाइनल में ट्रॉफी के लिए खूब लड़े रोहित के शेर 1

विराट कोहली (Virat Kohli)

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बहुत बड़ा रोल रहा है। क्योंकि, कोहली ने टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को संभलाला। जिसके चलते टीम इंडिया 20 ओवर में 177 रन बनाने में सफल रही।

कोहली ने एक मुश्किल पिच और साउथ अफ्रीका के शानदार गेंदबाजों के सामने बेहतरीन पारी खेली और 76 रन बनाए। विराट कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 76 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

टीम इंडिया के जीत के दूसरे हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। क्योंकि, एक समय पर साउथ अफ्रीका को 30 गेंद में मात्र 30 रन चाहिए थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की वापसी कराई। बुमराह ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में मात्र 18 रन देखर 2 विकेट झटके। जिसके चलते टीम इंडिया ने एक हारी हुई बाजी अपने नाम की। जसप्रीत बुमराह को पुरे टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है। जिन्होंने फाइनल मुकाबले का आखिरी ओवर डाला और 16 रन डिफेंड किया और टीम को चैंपियन बनाया। हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 ओवर में 20 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके।

जिसके चलते आखिरी ओवर में टीम इंडिया जीत हासिल की। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 2 गेंद में 5 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी। हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया जिसके चलते टीम मैच में वापस आई।

Also Read: VIDEO: द्रविड़ गरजे, फूट-फूट कर रोई कोहली-हार्दिक समेत पूरी टीम इंडिया, तो रोहित-विराट ने इस शख्श को ट्रॉफी देकर जीता दिल