Hanuma Vihari made a disgusting allegation, now gave a befitting reply to the same cricketer, told the dark truth about his captain

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) अब एक औऱ नई मुसीबत में फंस गए हैं। आंध्र प्रदेश की कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की कप्तानी चली गई। इसके बाद हनुमा विहारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उन्हें टीम के 17वें खिलाड़ी को डांट लगाने की सजा मिली है।

अब इस पर आंध्र के एक खिलाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए ही हनुमा विहारी के लगाए गए आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि उनके चलते विहारी की कप्तानी नहीं गई है। बता दें कि आंध्र प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल मुकाबले में बंगाल के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Advertisment
Advertisment

परुधवी राज ने दिया विहारी को जवाब

आंध्रा की कप्तानी जाने के बाद हनुमा विहारी(Hanuma Vihari) काफी नाराज दिखे। उन्होंने बगैर नाम लिए टीम के एक खिलाड़ी पर कप्तानी जाने का ठिकड़ा फोड़ा था। विहारी ने जिस खिलाड़ी पर आरोप लगाया था अब उसने सामने आकर विहारी को करारा जवाब दिया है।

उन्होंने विहारी को नसीहत देते हुए कहा कि आपको सेंप्थी लेने के बजाय  गेम जीतने पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा है कि उनका नाम ही परुधवी राज है।  वो ही वह खिलाड़ी हैं, जिन्हें हर कोई तलाश कर रहा है, लेकिन जो भी कहा जा रहा है वो बिल्कुल झूठ है। गेम मेरा या किसी और से कहीं ज्यादा बड़ा है। उस दिन क्या हुआ था यह बात हर कोई जानता है।

हनुमा विहारी ने क्या कहा ?

टीम की कप्तानी जाने पर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने कहा था कि बंगाल के खिलाफ पहले मैच में वह ही टीम के कप्तान थे, उस मैच के दौरान उन्होंने टीम के 17वें खिलाड़ी को डांटा था। फिर उस खिलाड़ी ने अपने पिता को शिकायत की। उसके पिताजी राजनेता हैं, उनकी वजह से बोर्ड ने उऩका इस्तीफा मांगा। उस खिलाड़ी से विहारी की कोई निजी दुश्मनी नहीं थी। उनकी प्राथमिकता टीम रही है, लेकिन बोर्ड के लिए प्राथमिकता वो खिलाड़ी है।

विहारी ने कहा कि उन्होंने 7 साल आंध्रा की टीम के लिए सबकुछ किया है। वो इस दौरान भारत के लिए मैं 16 टेस्ट खेलने में कामयाब रहा हूं। पहले भी चीजें खराब हुई पर बावजूद इन सब बातों के मैं टीम के साथ जुड़ा रहा हूं। अभी तक मैंने कुछ नहीं कहा था, लेकिन इससे ज्यादा मैं चुप नहीं रह सकता हूं। हम एक टीम के तौर पर अच्छा कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड ऐसा होते हुए नहीं देखना चाहता है।”

Advertisment
Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanuma vihari (@viharigh)

 यह भी पढ़ेंःकंपनी के CEO से भी ज्यादा पैसा कमाता है विराट कोहली के घर का नौकर, इतने करोड़ों की सैलरी देते हैं किंग कोहली