Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4,4,4,4….. IPL में हमेशा अन्सोल्ड होने वाले हनुमा विहारी का रणजी में कोहराम, बैजबॉल अंदाज में ठोक डाला तिहरा शतक

6,6,6,4,4,4,4,4..... IPL में हमेशा अन्सोल्ड होने वाले हनुमा विहारी का रणजी में कोहराम, बैजबॉल अंदाज में ठोक डाला तिहरा शतक 1

इस वक्त पूरा देश IPL के आनंद ले रहा है। इस साल आईपीएल सीजन में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो न तो आईपीएल का हिस्सा बन पाए हैं और न ही टीम इंडिया में। हालांकि इस बल्लेबाज में काफी दम है और ये आईपीएल में अकेले मुकाबले जीता सकता था। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)है। हनुमा विहारी ने कई बार ऐसी पारियां खेली है जो ऐतिहासिक बन चुकी है।

हनुमा विहारी की 302 रन की तूफानी पारी

6,6,6,4,4,4,4,4..... IPL में हमेशा अन्सोल्ड होने वाले हनुमा विहारी का रणजी में कोहराम, बैजबॉल अंदाज में ठोक डाला तिहरा शतक 2

बात साल 2017 रणजी ट्रॉफी की है। जब हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश की कप्तानी करते हुए तूफानी पारी खेली थी। इस मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा था। उन्होंने 682 मिनट तक मैदान पर टिक कर 456 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 302 रन बनाए। हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपनी 302 रनों की पारी में 2 छक्के और 29 चौके लगाए थे। उनकी बदौलत आंध्र की टीम 584 रन बनाने में सफल रही। हालांकि ये मैच ड्रा रहा था।

हनुमान विहारी का क्रिकेट करियर

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari)भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने(Hanuma Vihari) टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं। हनुमा विहारी(Hanuma Vihari) ने भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक भी हैं। विहारी(Hanuma Vihari) के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट भी हैं।

उन्होंने (Hanuma Vihari)2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में उनकी साहसिक पारी को आज भी याद किया जाता है, जब उन्होंने चोट के बावजूद बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ कराने में मदद की। उन्होंने 2012 में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हैदराबाद और आंध्र प्रदेश दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 51.80 के औसत से 9325 रन बनाए हैं।

हनुमा विहारी का आईपीएल करियर

हनुमा विहारी(Hanuma Vihari) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल चुके हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला है। उन्होंने आईपीएल में 24 मैच खेले हैं। उन्होंने 284 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 46 है। उन्होंने 1 विकेट भी लिया है। उन्होंने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में देखा जाता है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। उन्होंने 2013 में आईपीएल में क्रिस गेल का विकेट लिया था। उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला है।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद संन्यास ले लेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, फिर खेलेंगे सिर्फ लीजेंड्स लीग

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!