Harbhajan Singh: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों कमेंटेटर की भूमिका में हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के वह पैनल का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में खेले गए कई मैचों का वह आंखों देखा हाल सुनाते हुए नजर आए।
वहीं इसी बीच भज्जी एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर हरभजन ने एक फैन को आड़े हाथों लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। आइए विस्तार से पूरा मामला जानते हैं।
Harbhajan Singh एक बार फिर विवादों में फंसे
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल इस 43 वर्षीय दिग्गज ने एक सोशल मीडिया यूजर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने उसे कुछ ऐसा कहा, जो शायद इस हस्ती को शोभा नहीं देता।
मामला ये है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर हरभजन कुछ यूजर्स के सवाल या उनकी प्रतिक्रिया का जवाब दे रहे थे। एक यूजर ने भज्जी की कमेंटरी पर कहा, “भज्जी तुम बॉलिंग अच्छी करते हो कमेंट्री बहुत टट्टी करते हो यार”। इसके जवाब में पूर्व क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, “आपके मुंह में ये टट्टी ही क्यों रहती है। ऐसे शब्द क्यों बोलते हो”।
यहां देखें ट्वीट:
Apke muh me yeh tatti hi kyu rehti hai. Aise shabd kyu bolte ho https://t.co/hUuXSgPzXe
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 24, 2024
विवादों से रहा है बेहद पुराना नाता
यह पहला मौका नहीं है, जब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम किसी विवाद से जुड़ा है। उनका क्रिकेट करियर उनकी हरकतों की वजह से काफी हद तक दागदार हुआ। भारत-ऑस्ट्रेलिया 2008 टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने एंड्रयू साइमंड्स को “मंकी” कहकर सनसनी मचा दी थी।
इसके चलते भज्जी पर बैन भी लगा था। इसके अलावा आईपीएल 2008 के दौरान मुंबई इंडियंस से खेलते हुए हरभजन ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ी एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।
कुछ ऐसा रहा उनका क्रिकेट करियर
साल 1998 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मुकाबले खेले। टेस्ट में उनके नाम 417 विकेट और 2224 रन दर्ज है। वनडे में उन्होंने 269 विकेट लेने के अलावा 1237 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में भज्जी के खाते में 25 विकेट और 108 रन मौजूद हैं।