Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘कोहली को बनाओ कप्तान…’ टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, विराट को कैप्टन बनाने की उठाई मांग

Harbhajan Singh gave a big statement before the T20 World Cup, advised to make Virat Kohli the captain.

विराट कोहली (Virat Kohli): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा है। जिसके चलते टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। बता दें कि, आरसीबी अपने पहले 8 मैचों में मात्र 1 जीत हासिल कर पाई थी। जबकि पिछले 5 मैचों में आरसीबी 5 जीत हासिल कर चुकी है।

जिसके चलते टीम के प्लेऑफ में जाने की अभी भी उम्मीद है। आईपीएल 2024 में आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ खेलना है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Virat Kohli को दोबारा कप्तान बनाओ – हरभजन

'कोहली को बनाओ कप्तान...' टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, विराट को कैप्टन बनाने की उठाई मांग 1

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि, “अगर आरसीबी इस बार क्वालीफाई नहीं करती है तो उन्हें किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम की कमान देने पर विचार करना चाहिए। क्यों न विराट कोहली को कप्तान के रूप में वापस लाया जाए।”

भज्जी ने सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का उदाहरण देते हुए कहा कि, “चेन्नई में उनका बहुत प्रभाव है। इसी तरह विराट कोहली भी एक बड़े लीडर हैं। वह जानते हैं कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं और किस तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। विराट कोहली अच्छे इंटेंट के साथ खेल रहे हैं। मैं विराट कोहली को आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हुए देखना चाहता हूं।”

आरसीबी के पास है आईपीएल चैंपियन बनने का मौका

आईपीएल 2024 में आरसीबी अपने आखिरी मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 18 रन से जीत या 18.1 ओवर में रन चेस कर लेती है। तो आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। जबकि इसके बाद टीम के पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका बन सकता है।

क्योंकि, आरसीबी अभी शानदार फॉर्म में चल रही है और टीम अगर प्लेऑफ में पहुँचती है तो टीम को चैंपियन बनने के लिए 3 और मैच जितने होंगे। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की भी होनी है शुरुआत

आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत भी होनी है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हरभजन सिंह द्वारा दिया गया बयान काफी वायरल हो रहा है।

हालांकि, अब देखना होगा कि, आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कप्तानी विराट कोहली करते हैं या नहीं। कोहली अपनी कप्तानी में टीम को कई बार प्लेऑफ में पहुंचा चुकें हैं। जबकि टीम साल 2016 में फाइनल खेली थी।

Also Read: Free Fire MAX Redeem Codes: 14 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे इमोट्स

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!