Posted inक्रिकेट (Cricket)

आबूधाबी टी10 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते नजर आए हरभजन सिंह, तस्वीरें हुई वायरल

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Handshake Controversy : अबूधाबी टी10 लीग में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहनवाज़ दहानी के बीच हुआ एक साधारण-सा हैंडशेक अचानक सुर्खियों में आ गया।

माहौल ऐसा था जहाँ दोनों देशों के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी थी, इसलिए यह पल बेहद अप्रत्याशित महसूस हुआ। ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम में नॉर्दर्न वॉरियर्स और एस्पिन स्टैलियंस के मुकाबले के बाद हुआ यह छोटा-सा इशारा मैच से ज्यादा चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

मैच के बाद हरभजन और दहानी के बीच हुआ दोस्ताना इशारा

हरभजन सिंह का दोहरा चरित्र आया सामने! पहले पाकिस्तान का किया बॉयकॉट अब पाक  खिलाड़ी से मिलाया हाथ | harbhajan singh shake hand with pakistan player  shahnawaz dahani watch video

नॉर्दर्न वॉरियर्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक विकेट पर 114 रन बनाए और एस्पिन स्टैलियंस 110 रन पर रुक गए। वॉरियर्स के लिए शाहनवाज़ दहानी का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने केवल 10 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद दहानी ने हरभजन सिंह के पास जाकर हाथ मिलाया।

हरभजन (Harbhajan Singh) ने गेंदबाज़ी में एक कसा हुआ ओवर फेंका था, लेकिन बल्लेबाज़ी में वे सिर्फ एक रन बनाकर रन आउट हो गए थे। इसके बावजूद मैच के बाद उनके और दहानी के बीच साझा हुआ यह छोटा-सा दोस्ताना पल माहौल में सकारात्मकता भर गया। मैदान पर इस सहज बातचीत और हैंडशेक ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में दूरी और विवादों की पृष्ठभूमि

यह हैंडशेक इसलिए भी खास माना गया क्योंकि हाल के महीनों में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज किया था। पहलगाम हमले के बाद क्रिकेट मैदान पर भी तनाव साफ झलकने लगा था। इस दूरी की शुरुआत एशिया कप 2025 के दौरान हुई, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

इसके बाद यह ट्रेंड महिलाओं के क्रिकेट में भी दिखाई दिया, जहाँ हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना ने मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार किया। कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में यह स्थिति बनती चली गई, जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेटीय रिश्तों में ठंडापन और गहराता गया। मैदान पर दिखाई पड़ने वाले सरल-से अभिवादन भी राजनीतिक और भावनात्मक परिस्थितियों के कारण दुर्लभ हो गए।

Harbhajan Singh का बदला रुख और इसके पीछे की घटनाएँ

इस पल को और भी महत्वपूर्ण इसलिए माना गया क्योंकि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इससे पहले इसी मुद्दे पर बेहद सख्त रुख अपनाया था। 2025 की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। उनके साथ शिखर धवन, सुरेश रैना और पठान भाइयों ने भी मैच से नाम वापस ले लिया था। उस समय हरभजन ने कहा था कि हालात संवेदनशील हैं और मैदान पर एक साथ खेलना उचित नहीं।

उनके फैसले के चलते इंडिया चैंपियंस की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला, जिससे पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच गया। उनकी इस पृष्ठभूमि को देखते हुए अबूधाबी में दहानी के साथ उनका सहज व्यवहार सभी फैंस को हैरान कर गया और चर्चा का केंद्र बन गया।

हाल के दिनों में दिखी कुछ सकारात्मक हलचल

गौर करने वाली बात यह भी है कि कुछ दिन पहले ही ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने छोटा-सा अभिवादन साझा किया था। दोनों टीमें एक ही बस से यात्रा कर रही थीं, इसलिए माहौल अपेक्षाकृत हल्का था और खिलाड़ियों के बीच सामान्य बातचीत संभव हो पाई।

इसने यह संकेत दिया था कि परिस्थितियों में थोड़ा बदलाव आ सकता है। इसी सिलसिले में अब हरभजन और दहानी का यह हाथ मिलाना एक बड़े प्रतीक की तरह सामने आया है, जिसने खेल जगत में नई बहस को जन्म दे दिया है। कई लोगों ने इसे खेल भावना का संकेत बताया, जबकि कुछ ने इसे वर्तमान माहौल में बदलाव के शुरुआती कदम के तौर पर देखा।

ये भी पढ़े : अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, 38 वर्षीय कप्तान, 33 साल का उपकप्तान

FAQS

हरभजन सिंह ने हाल ही में किस पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाया?

हरभजन सिंह ने अबू धाबी टी-10 लीग के मैच के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाया था।

यह घटना किस क्रिकेट लीग में हुई?

यह घटना अबू धाबी टी-10 लीग के दौरान जायेद क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी।

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!