harbhajan singh predicts world cup 2023 winner

Harbhajan Singh: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जहां सभी टीमों ने काफी शानदार और जानदार प्रदर्शन दिखाया। मगर उनमें से केवल चार ही टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाई हैं, जिनमें भारत, न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है।

इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जिस मुकाबले को लेकर सभी अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी रे दी है और बताया है कि इन दोनों में से कौन सी टीम जीतने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितने वाली टीम के बारे में भी बताया है। तो आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्या कहा है।

Advertisment
Advertisment

15 नवंबर को खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

india vs new zealand match

हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम इंडिया (Team India) बिना कोई भी मुकाबला हारे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जहां 15 नवंबर को उसका मुकाबला न्यूजीलैंड टीम से होना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिस मुकाबले को लेकर सभी भारतीय फैंस का भी उत्साहित है साथ ही साथ कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस मुकाबले से पहले अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी राय दी है और बताया है कि इन दोनों टीमों में से किस टीम की जीत होने वाली है।

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले Harbhajan Singh ने कि भविष्यवाणी

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार है और उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले काफी बड़ी भविष्यवाणी की है। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम कौन सी होने वाली है जिसमें उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा है कि इस बार की ट्रॉफी भारतीय टीम के नाम होगी। साथ ही भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले को लेकर बात करते हुए भज्जी ने कहा,

“टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन रहा है अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। पिछली दफा हमें न्यूजीलैंड ने हराया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं लगता कि वो हमें हरा पाएगी। यहां से भारत को केवल दो मैच जीतने हैं और खिताब हमारे पास होगा। बस आपको अपना खेल बरकरार रखना है आप जिस तरह से खेलते आ रहे हैं उसी तरह से खेलते रहिए, यह दबाव वाला मैच होगा इसमें कोई दो राय नहीं। यहां पर अगर आप एक भी गेम चूक गए तो आप बाहर हो जाएंगे लेकिन मुझे उम्मीद है की टीम इंडिया कोई गलती नहीं करेगी।

टीम को लेकर भी कही बड़ी बात

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि मौजूदा समय में भारतीय टीम एकजुट होकर खेल रही है जिसे देखकर काफी अच्छा लग रहा है और उम्मीद है की टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतेगी और साथ ही ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की दादागिरी देख फूटा शाहरुख़ खान का गुस्सा, अचानक KKR की टीम से किया बाहर