'उन दोनों को बाहर निकालो...' इन 2 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी चाहते हरभजन सिंह, कहा सूर्या और शमी को मिले मौका 1

Harbhajan Singh: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और सभी भारतीयों को उम्मीद है कि एक बार फिर इंडियन टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक काफी बड़ा बयान दे दिया है।

और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साफ कर दिया है कि अगर आपको मुकाबले जीतने हैं तो आपको अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करना होगा और 2 खिलाड़ियों को बाहर करके सूर्या और शमी को मौका देना होगा। तो आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने किन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की बात कही है।

Advertisment
Advertisment

Harbhajan Singh ने दी रोहित को सलाह

Harbhajan Singh advise to rohit sharma

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के 21वें मुकाबले में कल (22 अक्टूबर) भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड टीम का समाना करना है, जिसके खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है। साथ ही टीम इंडिया के सबसे शानदार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आज तक से बात करते हुए कहा है कि अगर  रोहित को हार्दिक की कमी पूरी करनी है और साथ ही मुकाबला जितना है। तो उन्हें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravi Ashwin) की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका देना होगा। वहीं भज्जी का मानना है कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में नंबर 6 पर या तो ईशान किशन (Ishan Kishan) या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) होने चाहिए।

भज्जी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया खतरनाक प्लान

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने यह प्लान खासकर न्यूज़ीलैंड टीम के साथ होने वाले मुकाबले के लिए बनाया है, क्योंकि यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। जहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद मौजूद होती है। इसी वजह से उन्होंने शमी को शामिल करने की सलाह दी है और साथ ही ईशान या सूर्या को मौका देना के पीछे कारण उनकी दमदार बल्लेबाजी और मैच खत्म करने की काबिलियत है। भज्जी ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“अगर हार्दिक फिट नहीं हैं तो यह भारत के लिए एक बड़ा मुद्दा है। वह हमारी टीम कॉम्बिनेशन तय करते हैं और अगर वह नहीं खेलते हैं तो आपको इसे बदलना होगा। या तो आप ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव को एक बल्लेबाज के रूप में खिला सकते हैं। साथ ही मोहम्मद शमी को लाना चाहिए क्योंकि वह आपको 10 ओवर की गेंदबाजी दे सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 सीजन के लिए इन 3 खिलाड़ियों को किया रिलीज, 15 खिलाड़ी रिटेन