टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब एक बार आईपीएल के माध्यम से वो फिर से मैदान में वापिस करने को बेकरार बैठे हैं। हार्दिक पंड्या इस वक्त चोट से वापसी कर रहे हैं और वो अपनी फिटनेस को लेकर भी सजगता दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जल्द ही आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में भी जा सकते हैं। लेकिन इसी बीच हार्दिक पंड्या अपने बयानों की वजह से एक बार फिर से ट्रोलर्स गैंग का शिकार हो सकते हैं।
50-100 को महत्व नहीं देते हैं Hardik Pandya
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक लंबे समय के बाद एक टीवी शो में शिरकत की है और इसमें इन्होंने चोट के दौरान अपनी रिकवरी से जुड़े हुए भी किस्से सुनाएं हैं। इसके साथ ही जब होस्ट ने हार्दिक पंड्या से सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया तो इन्होंने कहा कि, मेरे लिए 50 और 100 की कोई वैल्यू नहीं है।
मैंने हमेशा यह कोशिश की है कि, मेरी वजह से मेरी टीम मैच जीते और मैं पर्सनल माइलस्टोन को कभी भी महत्व नहीं देता हूँ। इस खबर को सुनने के बाद हार्दिक के समर्थक एक ओर उन्हें हीरो बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं तो वहीं ट्रोलर्स गैंग उनके पीछे पड़ी हुई है।
मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे Hardik Pandya
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट ने IPL 2024 के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है और अब रोहित शर्मा टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।
जब मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक को कप्तान नियुक्त किया गया था तब सोशल मीडिया पर इनकी फजीहत हुई थी और इसके अलावा इनके फॉलोवर्स में भी गिरावट देखने को मिली थी।
कुछ इस प्रकार हैं Hardik Pandya के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नवनिर्वाचित कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के IPL करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 123 मैचों में 30.38 की औसत और 145,86 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 10 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या ने 32.26 की औसत और 8.80 के स्ट्राइक रेट से 53 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – WATCH: युजवेंद्र चहल के लिए सदमे वाली खबर, धनश्री की अनजान लड़के के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल