Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है और इस टूर्नामेंट को जीतते ही रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, अब वो दिन दूर नहीं है जब रोहित शर्मा क्रिकेट के अन्य प्रारूपों को भी अलविदा कहने के बारे में विचार कर लें। इस खबर को भी सुनने के बाद सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब टीम इंडिया (Team India) का आगामी कप्तान कौन हो सकता है?

Hardik Pandya होंगे Team India के कप्तान

Hardik Pandya

रोहित शर्मा के संन्यास के बादअब सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अब टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पंड्या ने इसके पहले भी की मर्तबा टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इस दौरान इन्होंने सभी को प्रभावित किया है। हार्दिक पंड्या के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये टी20 वर्ल्डकप 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान बने रह सकते हैं।

KL Rahul को मिल सकती है ओडीआई की जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) के विकतेकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये भविष्य में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ओडीआई क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह अगुआई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। केएल राहुल कई मर्तबा रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं और कप्तान के तौर पर इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इन्हें लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़े रहने देना चाहती है।

Jasprit Bumrah कर सकते हैं टेस्ट में नेतृत्व

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को समर्थकों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट का आगामी कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह ने कई टेस्ट मैचों में मुख्य कप्तान की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान को अपने हाथों में संभाला है।

इसे भी पढ़ें – पंत होंगे काम चलाऊ कप्तान, ईशान-राहुल की वापसी, ये 15 भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...