Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर आईपीएल 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। सभी टीमें आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही है।

इन्हीं टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था, पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब बड़े बदलाव के संकेत दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

कहा जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के तीन सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर

Ishan Kishan
Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों छह रनों की करारी हार मिली थी, इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की खूब आलोचना हुई थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो मुंबई ने इस मैच में बहुत बड़ी गलतियां की है और टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने उतना योगदान नहीं दिया।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड और अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, इन तीनों ही खिलाड़ियों का पहला मैच में बहुत ही दयनीय प्रदर्शन रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 में अपना दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 मार्च को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेलना है। यह मुकाबला टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है इसी वजह से टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मैच की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह विष्णु विनोद, टिम डेविड की जगह पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और पीयूष चावला की जगह पर कार्तिकेय सिंह को प्लेईंग 11 में मौका दे सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी टी20 के बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके ऊपर भरोसा दिखा सकती है।

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस कि संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जे, शम्स मुलानी, कार्तिकेय सिंह, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।

नोट- ल्यूक वुड की जगह पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को मौका दिया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप करने की खबरों पर पहली बार बोले कोहली, कहा, ‘मेरे साथ नाइंसाफी….’

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...