Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खेला था। इसके बाद वनडे श्रृंखला से हार्दिक (Hardik Pandya) ने अपना नाम वापस ले लिया था।

अब ये 30 वर्षीय खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए दिखेंगे। टीम मैनेजमेंट आगामी श्रृंखला में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप सकती है। सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश सीरीज मिस करने वाले हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा व ईशान किशन की वापसी होने वाली है। आज इस आर्टिकल में हम भविष्यवाणी करने वाले हैं भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा रहने वाला है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya होंगे बांग्लादेश सीरीज में कैप्टन

Hardik Pandya

भारत और बांग्लादेश 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इससे पहले दोनों के बीच टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। टी20 श्रृंखला के कार्यक्रमों का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऐलान कर चुका है। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। तीसरा टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

आगामी सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल टीम के परमानेंट कैप्टन सूर्यकुमार यादव इस समय चोटिल हैं। पिछले दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान सूर्या के दाहिने अंगूठे में चोट आई थी। इसके चलते वह दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से भी बाहर हो गए थे। उनकी चोट को देखते हुए ऐसे कयास लग रहे हैं कि ये 33 वर्षीय खिलाड़ी बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

अभिषेक-ईशान की हो सकती है वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की वापसी होती हुई नजर आ सकती है। अभिषेक को इसी साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे थे।

Advertisment
Advertisment

दूसरी तरफ ईशान किशन पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अनुशासनहीनता की वजह से बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने टीम से निकाल दिया था। हालांकि बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक ठोककर 26 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

VIDEO: MOST CONTROVERSIAL CRICKET WORLD CUP | THE STORY OF CWC2003 | HOW KENYA QUALIFIED FOR THE SEMIS??

यह भी पढ़ें: सिंगापुर के लिए चमका ये भारतीय खिलाड़ी, महज 45 रनों पर विपक्षी टीम को किया ढेर, चंद मिनटों में खत्म हो गया मैच, बने अनेकों रिकॉर्ड