Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में शुरुआत अच्छी नहीं रही है। वह टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है। बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने घर में बुरी तरह पराजित कर दिया। पांच बार के चैंपियन का ये हश्र देखकर उनकी क्रिकेट जगत में काफी आलोचनाएं हो रही हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं। साथ ही मैदान पर उनकी कुछ हरकतें काफी वायरल हो रही हैं। पिछले मैच में इस खिलाड़ी ने लसिथ मलिंगा के साथ बदतमीजी कर डाली। आइए जानते हैं।
Hardik Pandya ने मलिंगा के साथ की बदतमीजी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तब से इस खेमे में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की भारी आलोचना हो रही है। साथ ही MI दो गुटों में बंट गई है। इसका असर मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। पहले दो मैच में हार्दिक की हरकतें भी काफी चर्चाएं बटोर रही हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान इसका एक नजारा देखने को मिला। दरअसल मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंग हार्दिक से गले मिलने के लिए आए। हालांकि इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने उन्हें धक्का दे दिया। इतना ही नहीं, वह आगे बढ़ते चले गए।
Does Hardik Pandya kicked Lasith Malinga? His hands, face reaction same story.
Not a good way to treat legend like Lasith Malinga. #HardikPandya #SRHvMI pic.twitter.com/Yg5a5hNRTE— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 28, 2024
रोहित-बुमराह के साथ भी Hardik Pandya की तनातनी
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 को लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बनाया। इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा को इस पद से हटा दिया। फ्रेंचाइजी के इस फैसले का टीम के ही कुछ खिलाड़ियों ने काफी विरोध किया था। इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे नाम शामिल है। पहले दो मैच के दौरान हार्दिक द्वारा रोहित को बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए भेजना। वहीं बुमराह को शुरुआती ओवर न देना इस ओर संकेत करते हैं, कि इन तीनों में कुछ तनातनी है।