Hardik Pandya

Hardik Pandya: हाल ही में भारत ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता। इसमें कई सारे खिलाड़ियों का योगदान शामिल था। हालांकि एक खिलाड़ी जो फाइनल मैच के हीरे रहे, वो थे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)।

इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि आखिरी क्यों वह वर्तमान में व्हाइट बॉल क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाते हैं। हालांकि अब हार्दिक केवल टी20 और वनडे तक ही सीमित नहीं रहने वाले हैं। दरअसल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया का दुबारा से प्रतिनिधित्व करने का मन बना लिया है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya करेंगे टेस्ट क्रिकेट में वापसी

Hardik Pandya

क्रिकेट इतिहास में भारत के नाम एक आईसीसी चैंपियनशिप जीतना अभी भी बाकी है। दरअसल हम बात वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की कर रहे हैं। 2021 में इसकी शुरुआत हुई थी। टीम इंडिया दो बार इसके फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। हालांकि दोनों बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को जीतना होगा। उनका और तमाम भारतवासियों के इस सपने को पूरा करने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संन्यास से वापसी कर सकते हैं। साथ ही BCCI सचिव ने ये भी कहा था कि यही टीम अगले साल होने वाले WTC फाइनल का हिस्सा होगी।

इस दिन खेला था अपना आखिरी रेड बॉल मैच

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लंबे समय से कोई टेस्ट इंटरनेशनल नहीं खेला। उन्होंने इस फॉर्मैट में 2017 में डेब्यू किया था। वहीं अगले साल ये ऑलराउंडर टीम इंडिया (Team India) अपना आखिरी टेस्ट खेलते हुए दिखे थे। इस दौरान उन्होंने 11 मैचों में 532 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा हार्दिक के नाम 17 विकेट भी दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप में भारत को बनाया चैंपियन

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने कब्जा किया। उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया। बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। उन्होंने कुल 8 मुकाबले खेले। 6 पारियों को मिलाकर उन्होंने 144 रन ठोके। साथ ही गेंदबाजी में भी हार्दिक ने 11 विकेट हासिल किए।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद ODI से भी बाहर जडेजा, गंभीर युग में रोहित फिर कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!