Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भारतीय क्रिकेट में योगदान किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन बनी, उसमें हार्दिक (Hardik Pandya) ने अहम भूमिका निभाई थी।

वर्तमान में ये 30 वर्षीय खिलाड़ी टी20 और वनडे में दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि साल 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद भी हार्दिक पांड्या अपने करियर में केवल 11 टेस्ट ही खेल सके हैं। उन्होंने इरादा कर लिया है कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रेड बॉल क्रिकेट में 2017 में कदम रखा था। श्रीलंका के खिलाफ उनका डेब्यू हुआ था। हालांकि एक साल बाद ही उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेला। बड़ौदा के इस खिलाड़ी ने भारत की ओर से 11 टेस्ट खेले। इसमें उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 532 रन ठोके।

वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो हार्दिक के नाम कुल 11 विकेट दर्ज है। हालांकि अब वह और टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को लेकर एनसीए के विशेषज्ञों ने बीसीसीआई को बताया है कि वह लंबे फॉर्मैट खेलने के काबिल नहीं हैं। उनका शरीर ज्यादा वर्कलोड बर्दाश्त नहीं कर पाता और जल्दी चोटिल हो जाता है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बिखेरेंगे जलवा

टीम इंडिया (Team India) 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होने वाली है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऊपर इस दौरे पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने उन्हें टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया है। वहीं एकदिवसीय सीरीज से स्टार ऑलराउंडर ने निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी ले ली है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद हार्दिक को ही अगला कप्तान बताया जा रहा था। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंप दी। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने इस फैसले की जमकर आलोचना की थी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हार्दिक रोहित की अनुपस्थिति में सीमित ओवरों के फॉर्मैट में टीम इंडिया की कप्तानी करते आ रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: 3 महीने पहले ही अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया! MI-RCB के 4-4 खिलाड़ियों को मौका