अफ्रीका दौरे पर नजरअंदाज हुआ हार्दिक का पाला हुआ शेर, अब विजय हज़ारे में 15 गेंदों में 70 रन ठोक दिया करारा जवाब 1

Hardik Pandya: एक और जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबले की T20 सीरीज खेली जा रही है।  तो वहीं दूसरी और भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी भी खेली जा रही है।  विजय सारे ट्रॉफी में फंस को रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं ऐसा ही एक मुकाबला कल यानी 1 दिसंबर को अहमदाबाद में दिल्ली और हरियाणा के बीच खेला गया।

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की पूर्व टीम के साथ ही ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया।  सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इस धाकड़ ऑलराउंडर ने मात्र 15 गेंद में ही 70 रन ठोक दिये। आइए जानते हैं पूरी खबर।

राहुल तेवतिया ने खेली आतिशी पारी, टीम को दिलाई जीत

अफ्रीका दौरे पर नजरअंदाज हुआ हार्दिक का पाला हुआ शेर, अब विजय हज़ारे में 15 गेंदों में 70 रन ठोक दिया करारा जवाब 2भारत में इन दोनों विजय हजारे ट्राफी खेली जा रही है।  जिसमें रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं।  ऐसा ही एक बेहतरीन मुकाबला कल यानी 1 दिसंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया।  मुकाबले में दिल्ली और हरियाणा की टीम में आमने-सामने थी हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 293 बनाए।

जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा ऑलराउंडर राहुल तेवतिया का जिन्होंने मात्र 70 गेंद में 141.43 की स्ट्राइक रेट से 99 की नाबाद आतिशी पारी खेली। 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल सके और 49.1 ओवर में ही टीम मात्र 240 रनों पर ढेर हो गई। दिल्ली की ओर से हिम्मत सिंह ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। जहां राहुल तेवतिया ने बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाए तो गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 3 विकेट भी अपने नाम किए।

70 रन मात्र 15 गेंदों पर ही ठोक दिए

अपनी 99 रन की शानदार पारी में राहुल तेवतिया ने 70 रन तो मात्र चौका और चाको की मदद से ही 15 गेंद पर बना दिए।  उन्होंने 10 गेंद पर 10 चौक चढ़ते हुए 40 रन बनाए तो वहीं पांच गेंद पर पांच छक्के झड़ते हुए 30 रन बनाए। बता दें कि राहुल तेवतिया T20 फॉर्मेट में एक उपयोगी ऑल राउंडर हैं साउथ अफ्रीका दौरे के लिए T20 टीम में उनके चुने जाने के आसार थे लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।

Hardik Pandya की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस का हैं हिस्सा

ऑल राउंडर राहुल तेवतिया आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है।  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में जब टीम ने साल 2022 में खिताब जीता था। उसमें भी राहुल तेवतिया ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। आईपीएल 2024 में एक बार फिर राहुल तेवतिया गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे।

Also Read: धोनी को चूना लगाने वाले खिलाड़ी के बढे भाव, नीलामी के लिए रखा भारी-भरकम बेस प्राइस

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.