Hardik Pandya: सोशल मीडिया पर इस समय टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या काफी ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल उनका एक वीडिया काफी वायरल हो रहा है। यह भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE) मैच का है।
इसमें वह सरेआम भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) को ज़लील करते हुए दिखे हैं। हार्दिक (Hardik Pandya) इस हरकत के लिए एक बार उनकी फैंस काफी आलोचना कर रहे हैं। ये पूरा वाकया क्या है, और वीडियो में ऐसा क्या है, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
Hardik Pandya ने शुभमन गिल को किया ज़लील

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में बीते 5 जून को टीम इंडिया के सामने आयरलैंड मुकाबला खेलने उतरी थी। इस मैच को भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया था। हालांकि मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी।
दरअसल आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। उस समय टीम के रिजर्व प्लेयर शुभमन गिल (Shubman Gill) उनके लिए पानी लेकर आए। हार्दिक ने पानी पीकर बोतल गिल के हाथों में न देकर सीमा रेखा से बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं, भारत के उपकप्तान ने अपने से उम्र में छोटे प्लेयर को इशारे से बोतल को उठाने के लिए भी कहा।
यहां देखें वीडियो:
WTF is wrong with Hardik Pandya ??
The way he has thrown that bottle to Shubman Gill is so disrespectful.People need to watch this.💔 pic.twitter.com/uTOFVZFT6C
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) June 6, 2024
आयरलैंड के खिलाफ शानदार रहा था प्रदर्शन
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उन्होंने पहले लीग मैच में आयरलैंड को 8 विकेटों से पराजित कर दिया। मुकाबले के दौरान उनकी ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा था। इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल थे। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंदबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए 4 ओवर के स्पेल में 27 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में होंगी नजरें
9 जून को न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ के मैदान पर भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेला जाएगा। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ये सबसे बड़ा मैच होने वाला है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। गौरतलब है कि पिछली बार साल 2022 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थी, तब इस धुरंधर खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत भारत को जीत दिलाई थी।