Hardik Pandya

Hardik Pandya: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के विजेता का पता अब से कुछ ही घंटों बाद चल जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। ये दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। देखना है कौन सी टीम ये आखिरी मैच जीतकर ट्रॉफी उठाएगी।

हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। इस खबर ने तमाम भारतीय फैंस को मायूस कर दिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर पूरी खबर क्या है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya ने किया संन्यास का फैसला

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का इस विश्व कप में योगदान काफी अहम रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 7 मैच खेले हैं। इसमें 30 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से 139 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में कुल 8 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने लगभग हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

फाइनल से पहले उनके फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। गौरतलब है कि लंबे फॉर्मैट में यह खिलाड़ी पिछले कई सालों से नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इसके अलावा भी एक और बड़ी वजह सामने आ रही है।

चौंकाने वाली वजह का हुआ खुलासा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से एक दो महीने पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बोर्ड को बड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। दरअसल इस ऑलराउंडर का शरीर अधिक वर्कलोड सहन नहीं कर पाता।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक का करियर चोटों से प्रभावित रहने की ये भी एक वजह हो सकती है। बता दें कि पांड्या ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2018 में अपना आखिरी मैच खेला था। इस दौरान 11 मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने 532 रन बनाने के अलावा 32 विकेट हासिल किए।

फाइनल में रहेंगी इस खिलाड़ी पर निगाहें

टीम इंडिया (Team India) अपने दूसरे टी20 विश्व कप के खिताब से एक कदम दूर है। 29 जून को बारबाडोस में उनकी भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर एक बार फिर तमाम फैंस की नजरें रहेंगी, कि वह बेहतर प्रदर्शन करें। बता दें कि इस मैच में बारिश की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में आखिरी बार नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, अगरकर ने हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी करने का किया फैसला