IPL 2024: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जा सकती है। ऐसे में विश्व कप टीम में जगह पाने के लिए कई सारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं।
संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच सेलेक्शन के लिए होड़ मची हुई है और फिर भी इनमें से किसी भी खिलाड़ी की जगह पक्की नहीं है। हालांकि, एक क्रिकेटर ऐसा है जिसका प्रदर्शन अब तक आईपीएल में खराब रहा है लेकिन फिर भी खिलाड़ी की जगह टीम में पक्की बनी हुई है।
IPL 2024 में खराब प्रदर्शन, फिर भी पक्की है जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन अब तक दोयम दर्जे का रहा है। एक समय अपनी बैटिंग और बॉलिंग से टीम को बैलेंस देने वाले हार्दिक पंड्या इस सीजन में न तो बल्लेबाजी कर पा रहे हैं और ना ही गेंद से अब तक कोई कमाल किया है।
बल्कि, मैच में कई मौके ऐसे आए हैं, जब उनकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन हार्दिक ने 9 मैचों में 24.63 के बेहद सामान्य औसत से 197 रन बनाए है। वहीं, गेंदबाजी में हार्दिक ने 56.75 की औसत और 11.95 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं, जबकि उनके खाते में सिर्फ चार विकेट दर्ज हैं।
क्यों सेलेक्टर्स के चहेते हैं हार्दिक पंड्या?
गुजरात टाइटंस (GT) को छोड़कर एमआई (MI) टीम में आने के बाद से हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे हैं। हालांकि, फिर भी हार्दिक सेलेक्टर्स के सुपर फेवरेट खिलाड़ी बने हुए हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि हार्दिक भले ही खराब फॉर्म में हैं, लेकिन वे टीम को जरुरी संतुलन प्रदान करते हैं। उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी में भी वें टीम को अतिरिक्त विकल्प प्रदान करते हैं।
चयनकर्ताओं की नजर में हाल-फिलहाल में कोई भी उनका बेहतर रिप्लेसमेंट नहीं मिला है, जिससे हार्दिक पंड्या की भरपाई की जा सके। इसके साथ हार्दिक इससे पहले बतौर कप्तान रोहित शर्मा के विकल्प के रूप में देखे जाते रहे हैं और टी20 में हार्दिक ने टीम की कप्तानी भी की है।
रोहित शर्मा को विकल्प की तलाश
इसके साथ ही इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अपनी टीम में रखना चाहेंगे। पिछले दिनों रोहित ने इंपैक्ट प्लेयर नियम की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे हमें ऑलराउंडर्स खोजने में मुश्किल होगी। शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर का नाम लेकर इसका सीधा इशारा हार्दिक पंड्या के विकल्प के लिए था। लेकिन दुबे और सुंदर को मौका नहीं मिलने के कारण हार्दिक को ले जाना कप्तान की मजबूरी है।
यह भी पढ़े: लड़की के चक्कर में बर्बाद हो रहा भारत का होनहार बल्लेबाज, पिछले IPL में ठोके थे 4 तूफानी शतक