Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आईपीएल ऑक्शन 2024 के आयोजन होने से एक हफ्ते पहले ही मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी छीनकर टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्रदान कर दी थी. जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बने है तब से ही मीडिया में ऐसी खबरें निकलकर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा नहीं होंगे.
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फ्रैंचाइज़ी से हमेशा के लिए बाहर करने का मास्टरप्लान तैयार कर लिया है और रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल करने वाले खिलाड़ी का नाम भी तय कर लिया है.
पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा की आईपीएल टीमों में हो सकता है फेर-बदल
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईपीएल (IPL) प्राइस की बात करें तो उन्होंने एक वर्ष का आईपीएल सीजन खेलने पर 15 करोड़ रुपए मिलते है. ऐसे में सभी टीमों के ऑक्शन पर्स को देखे तो दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी भी 10 करोड़ की राशि बची हुई है.
ऐसे में मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइज़ी रोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में भेजकर उनकी जगह टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शामिल कर सकती है. इससे मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच चल रहा विवाद समाप्त हो जाएगा और मुंबई को पृथ्वी शॉ के रूप में युवा भारतीय बल्लेबाज़ का विकल्प मिल जाएगा.
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को कर सकती है बाहर
आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के आयोजन होने से ठीक 1 हफ्ते पहले टीम ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तानी पद से रोहित शर्मा को निकाल दिया और उनकी जगह हार्दिक को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान कर दी.
हाल ही में जब मुंबई इंडियंस के ऑफिसियल फैन पेज एमआई पल्टन (MI Paltan) के ऑफिसियल अकाउंट से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम स्क्वाड का पोस्टर डाला तो उसमें टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की जगह पोस्टर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया था. जिसके बाद मीडिया में यह खबर और तेजी से फैलने लगी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 से पहले ही मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते है.
इसे भी पढ़ें – VIDEO: बुमराह-शमी के लिए काल बनने वाला है राहुल द्रविड़ का बेटा, 160kmph की रफ्तार से तोड़ता बल्लेबाजों की हड्डियां