Hardik Pandya

Hardik Pandya: श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया 27 जुलाई को पहला टी20 खेलने उतरेगी। आगामी मुकाबले के लिए ये टीम कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में जमकर अभ्यास कर रही है। बीते दिन मेन इन ब्लू के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

वहीं खबरों की मानें तो अभ्यास सत्र के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कोच के साथ लड़ाई हो गई। मामला इतना आगे बढ़ा कि दोनों एक दूसरे के ऊपर छींटाकशी तक करने लग गए। इस घटना ने टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ भारतीय फैंस के बीच खलबली मचा दी है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर ये पूरी घटना क्या है।

Advertisment
Advertisment

कोच के साथ भिड़ गए Hardik Pandya

Hardik Pandya with Gautam Gambhir

पिछला कुछ समय हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए अच्छा नहीं गुजरा है। हाल ही में उनका अपनी वाइफ नताशा स्टांकोविच के साथ तलाक हो गया। इसके अलावा इस धुरंधर खिलाड़ी से टी20 फॉर्मैट में भारतीय टीम की कप्तानी भी छीन ली गई। जबकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान ये खिलाड़ी टीम का उपकप्तान था। ऐसे में उनके साथ बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने थोड़ी ज्यादती की।

शायद यही वजह है कि हार्दिक श्रीलंका दौरे पर हुए टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के साथ भिड़ गए। दरअसल नायर हार्दिक को नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करा रहे थे।

इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी ने नायर की एक गेंद पर प्वॉइंट की तरफ शॉट खेला। उन्होंने शॉट मारते ही कहा कि ये चौका होगा। वहीं नायर का कहना था कि ये चौका नहीं होगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक बहस भी हुई थी।

Advertisment
Advertisment

यहां देखें वीडियो:

टी20 फॉर्मैट से छिनी कप्तानी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। 30 वर्षीय ऑलराउंडर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए मैच विनर बनकर ऊभरे थे। रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने के बाद हार्दिक को ही टी20 का अगला कप्तान बताया जा रहा था।

हालांकि बीसीसीआई (BCCI) ने सबको चौंकाते हुए सूर्यकुमार यादव को परमानेंट रूप से कप्तानी सौंप दी। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने इसकी काफी आलोचना की थी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही सीमित ओवरों के फॉर्मैट में भारतीय टीम की अगुवाई करते आए थे। खराब फिटनेस का हवाला देकर चयनकर्ताओं ने हार्दिक से ये अवसर छीन लिया।

 

यह भी पढ़ें: पहले टी20 से पूर्व गंभीर ने चलाई अपनी दादागिरी, अपने दो चहेते खिलाड़ियों की रातोंरात करवाई एंट्री, तो इस प्लेयर को किया बाहर