Mumbai Indians

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस काफी चर्चाओं में रही थी। दरअसल पिछला सीजन शुरु होने से पहले इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए थे। इसके आधार पर रोहित शर्मा जिन्होंने इस टीम को 5 खिताब जिताए, उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। उनके आधार पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बता दें कि वह ट्रेड होकर आए थे।

हालांकि 17वें संस्करण में मुंबई (Mumbai Indians) का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रही थी। प्वॉइंट्स टेबल में नीता अंबानी की मालिकाना वाली टीम आखिरी पायदान पर रही थी। वहीं अब अगले सीजन से पूर्व मुंबई इंडियंस अपने खेमे में कुछ अहम बदलाव करने जा रही है। इसके तहत हार्दिक, ईशान किशन समेत कई स्टार क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है। आइए पूरी बात विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Mumbai Indians करेगी हार्दिक-ईशान को रिलीज

Hardik Pandya-Ishan Kishan

अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण खेला जाएगा। हालांकि उससे पूर्व मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत देश-विदेश के बहुत सारे धुरंधर क्रिकेटरों पर करोड़ों की बोली लगने वाली है। सभी फ्रेंचाइजी के पास करीब 110 करोड़ का पर्स वैल्यू रहने की संभावना है। ऐसे में वह अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल करने लिए पूरा जोर लगाएंगी।

जहां तक रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात, तो वह अगले सीजन से पूर्व अपने खेमे में छंटनी करने वाली है। इसके तहत पिछले सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस, डेराल्ड कोएट्जे, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, शम्स मुलानी, रोमारियो शेफर्ड और पीयूष चावला को रिलीज कर सकती है।

इन धुरंधर खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अगले सीजन में सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम की कमान सौंप सकती है। दरअसल अगले सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में सूर्या जिन्हें हाल ही में भारतीय टीम का टी20 कप्तान बनाया गया है, उन्हें मुंबई अपना कैप्टन नियुक्त कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा यह टीम जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन कर सकती है। वहीं तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपनी टीम में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि मेगा ऑक्शन इस साल के आखिर में आयोजित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जिस दिन कप्तानी छोड़ देंगे रोहित, टीम इंडिया के आसपास भी नहीं भटकेगा ये खिलाड़ी, सिर्फ सिफारिश की वजह से मिलता मौका