Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑल राउंडर्स में शुमार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ही अपनी टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का साथ छोड़ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हाथ पकड़ लिया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और कई फैंस का मानना है कि हार्दिक ने पैसों की वजह से ऐसा फैसला लिया है। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस में शामिल होने के लिए कितने रुपए मिलने वाले हैं।
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े Hardik Pandya
दरअसल, बीते कई दिनों से लगातार खबरें आ रही थीं कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बात चल रही है। जिसकी पुष्टि अब ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने कर दी है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी आईपीएल सीजन के लिए हार्दिक को करीब 15 करोड़ रुपए में मुंबई ने अपने साथ जोड़ा है। इस खबर के सामने आने के साथ ही कई लोग पांड्या को लालची कह रहे हैं।
पैसों की लालच में आकर हार्दिक ने छोड़ा जीटी का साथ!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के लिए 15 करोड़ रुपए के अलावा भी काफी रुपए मिलने वाले हैं जिसकी लालच में आकर उन्होंने अपनी पिछली टीम गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है। मगर इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि पैसों की वजह से ही हार्दिक ने ऐसा फैसला लिया है।
आखिर किस वजह से हार्दिक ने छोड़ा जीटी का साथ
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अभी भी इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने किस वजह से अपनी पिछली टीम गुजरात का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है। जिसे उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2022 में चैंपियन बनाया था साथ ही साल 2023 आईपीएल के दौरान फाइनल तक का सफर भी तय किया है।
इस बारे में अपनी राय देते हुए कई एक्सपर्ट्स और फैंस कह रहे हैं कि मुंबई की कप्तानी और ज्यादा पैसों की लालच में आकर हार्दिक ने ऐसा फैसला लिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है इसका अभी खुलाशा नहीं हुआ है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Hardik Pandya.
-Left MI when he was declined captaincy.
-GT took at his worst and made hik C
-When MI offered him money and captaincy, he left GT and came back to Mi.
-was in talks with mi after IPL and started a rift with GT.
-Backbited Mi in these 2 Years.Shameless! pic.twitter.com/to1nA2cguD
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 Das (@SergioCSKK) November 25, 2023
This is how Ambani Buyed Hardik Pandya 😂#IPLAuction #IPLTrade #IPLretention #MumbaiIndians #HardikPandya pic.twitter.com/YEt9ZWKXDP
— Viral Wala (@FollowBhi_Karlo) November 26, 2023
यह भी पढ़ें: फैंस को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी ने दी एक्सीडेंट की खबर, गाड़ी खाई में जाकर गिरी