Hardik Pandya led reliance won the first match defeating bharat petroleum in dy patil t20 cup

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लंबे समय बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी की है। दरअसल यह 30 वर्षीय खिलाड़ी इस समय मुंबई में आयोजित किए गए डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY Patil T20 Cup 2024) में रिलायंस की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में इस टीम ने अपना पहला मुकाबला शानदार अंदाज में जीत लिया।

26 फरवरी को टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने भारत पेट्रोलियम को 2 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। हार्दिक (Hardik Pandya) ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन योगदान देकर, अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। आइए विस्तार से मैच का पूरा हाल जानें।

Advertisment
Advertisment

रिलायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

DY Patil T20 Cup 2024
DY Patil T20 Cup 2024

मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 (DY Patil T20 Cup 2024) में पहला मैच रिलायंस और भारत पेट्रोलियम के बीच खेला जा रहा था। सिक्का उछला और रिलायंस के पक्ष में गिरा। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारत पेट्रोलियम की टीम अपने 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। पियूष चावला और हार्दिक की धारदार गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम 18.3 ओवरों में महज 126 रन बनाकर सिमट गई। उनकी ओर से अखिल हेड़वरकर ने सबसे अधिक 26 रन बनाए। वहीं चावला ने तीन विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: VIDEO: गुजरात जाएंट्स के आगे पाक टीम भी फेल, लप्पू फील्डिंग देख फूट पड़ेगी आपकी हंसी

Hardik Pandya की टीम ने आखिरी में मारी बाजी

भारत पेट्रोलियम द्वारा मिले 127 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने आई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रिलायंस ने अच्छी शुरुआत की। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज निहाल वढ़ेरा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इस युवा बैटर ने 32 गेंदों में 50 रन ठोके।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, बीच के ओवरों में उनकी पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। आखिर में पियूष चावला ने 12 गेंदों में 16 रन जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी। रिलायंस ने 5 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर संदीप शर्मा की भारत पेट्रोलियम को शिकस्त दे दी।

Hardik Pandya ने की लाजवाब वापसी

पिछले साल आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आखिरकार प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है। डीवाई पाटिल टी20 कप 2024 के पहले मैच में उन्होंने रिलायंस की ओर से 3 ओवर में महज 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हालांकि, वह बल्ले से उतना योगदान नहीं दे पाए जिसके लिए यह खिलाड़ी जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के यह 3 खिलाड़ी दारू और सिगरेटसे रहते है कोसों दूर,लिस्ट में शामिल यह नाम सुनकर रह जाएंगे दंग