Hardik Pandya made 4 big changes Before match against KKR arjun tendulkar got opportunity

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) शुरुआत कुछ मुकाबले हारने के बावजूद आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी बनी हुई है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली इस टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका है।

उनका अगला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के साथ होने वाला है। यह मैच उनके लिए करो या मरो वाला होगा। इस मैच में मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

Mumbai Indians के लिए करो या मरो वाला मैच

Mumbai Indians
Mumbai Indians

अंक तालिका में 9वें पायदान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के लिए आने वाले सभी मैच अब करो या मरो वाले रहेंगे। इस टीम ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं। इसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं अन्य 8 में उन्होंने हारा का सामना करना पड़ा है।

उनके सामने अगली चुनौती केकेआर की रहने वाली है। यह टीम इस समय प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है। ऐसे में उन्हें उन्हीं के घर में हराना आसान नहीं रहेगा। बता दें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स के 11 मैचों में 8 जीत और महज 3 हार सहित कुल 16 अंक हैं। प्लेऑफ के लिए यह टीम लगभग क्वालिफाई कर चुकी है।

अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा बड़ा मौका

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन लगभग अपने सभी खिलाड़ियों को आजमा लिया है। बहुत कम मैच ऐसे हुए जहां, MI बिना किसी बदलाव के मुकाबला खेलने उतरी हो। ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ भी कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इस सीजन का पहला बड़ा मौका मिल सकता है। महान सचिन तेंदुलकर के बेटे ने पिछले सीजन में पेशेवर क्रिकेट में डेब्यू किया था।

रोहित शर्मा समेत ये खिलाड़ी होंगे बाहर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा है। पिछली बार पारियों को मिलाकर उन्होंने केवल 34 रन बनाए हैं। ऐसे में अगले मैच में वह अंतिम-11 से बाहर हो सकते हैं। साथ ही जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वहीं टिम डेविड की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और पियूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

केकेआर के खिलाफ MI की संभावित प्लेइंग XI:

विष्णु विनोद, ईशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, श्रेयस गोपाल, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज।

 

यह भी पढ़ें: Angkrish Raghuvanshi Biography: अंगकृष रघुवंशी की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य