Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे (SL vs IND) पर गई है। टीम इंडिया (Team India) को इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालेंगे।

दरअसल, टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या (Harik Pandya) को टी20 कप्तान जा सकता है। हालांकि, टी20 की कप्तानी सूर्युकमार यादव को सौंप दी गई।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Hardik Pandya
Hardik Pandya

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है और उनके बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक श्रीलंका दौरे पर अलग-थलग नजर आ रहे हैं। पांड्या इस सीरीज में नेट सेशन के दौरान भी टीम के साथ नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर नहीं आए। दरअसल हार्दिक टीम के साथ अभ्यास करने के बजाय वें चालीस मिनट पहले ही टीम के अभ्यास करने आ गए। इससे पहले भी इसी दौरे से पहले अभ्यास के दौरान भी हार्दिक पांड्या अकेले अभ्यास करने आए और अकेले चले गए।

क्या Suryakumar Yadav के सामने आने से बच रहे हैं Hardik Pandya

श्रीलंका दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया के नये टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अब तक कोई भी तस्वीर नहीं सामने आई है। हालांकि, श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्युकमार यादव को गले मिलते हुए देखा गया था। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ अच्छा ही चल रहा होगा और कोई तनातनी होगी।

आईपीएल में एक ही टीम से खेलते हैं Hardik Pandya और Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल में एक ही टीम मुंबई इंडियंस से खेलते हैं। टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या को हम सब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए देखेंगे और आईपीएल में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हुए इससे पहले भी देख चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज वाले 6 खिलाड़ी बाहर, अभिषेक-ऋतुराज की वापसी, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!