Hardik Pandya: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार खेल रही है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और 7 के 7 ही जीत के वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गई है। जहां टीम इंडिया की बल्लेबाजी दुनिया की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम हैं तो वहीं अब गेंदबाजी ने भी दिखा दिया कि टीम इंडिया की गेंदबाजी किसी भी तगड़ी बैटिंग लाइनअप को ताश के पत्तों की तरह ढेर कर सकती है। टीम इंडिया को अपना अगला मुक़बाल 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है।
टीम के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए कोई अच्छी खबर नहीं आई है। टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर खबरें हैं कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से भी बाहर हो चुके हैं। इसके साथ ही आने काले अगले मुकाबलों के लिए उनके खेलने पर संशय है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में बतौर रिप्लेसमेंट जोड़ा जा सकता है।
अक्षर पटेल हो सकते हैं Hardik Pandya के रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। हालांकि वहाँ उनके स्कैन में कोई गंभीर चोट देखने को नहीं मिली। लेकिन बावजूद उसके वो अबतक पूरी तरह उस इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं। अब तक उन्होंने 4 मुकाबले मिस कर दिए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मुकाबले में भी वो नहीं खेलेंगे।
अब ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेन्ट टीम में शामिल कर सकता है। इसमें सबसे आगे जो नाम चल रहा है वो है अक्षर पटेल का। अक्षर पटेल वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में चुने गए थे लेकिन वो खुद चोटिल हो गए थे जिस कारण उनकी जगह रविचंद्रन आश्विन को स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन अब जब टीम में एक ऑल राउंडर की जगह बन रही है तो उसी खिलाड़ी पर टीम भरोसा जताएगी जो टीम की पहली पसंद था।
अक्षर पटेल के आने से गेंदबाजी और बल्लेबाजी होगी मजबूत!
टीम इंडिया को अपने अगले कुछ मुकाबले स्पिन फ़्रेंडली पिचों पर खेलने हैं। तो ऐसे में जबकि हार्दिक पांड्या चोटिल हैं फिर अक्षर पटेल को बतौर ऑल राउंडर बड़ी आसानी से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह मिलती दिख रही है। वो अपने 10 ओवर भी किफायती रेट से विकेट लेते हुए खत्म कर सकते हैं। इसके साथ ही लोअर मिडिल ऑर्डर में वो तेजी से रन भी बना सकते हैं।
Also Read: VIDEO: श्रेयस अय्यर की इस हरकत से अस्पताल पहुँच जातीं रोहित शर्मा की पत्नी, बाल-बाल बची जान