चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। फाइनल में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना वाला है। कल खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया था। ऐसे में दो दमदार टीमों के बीच 9 मार्च को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने की वजह से वो फाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
फाइनल मुकाबले से Hardik Pandya हुए बाहर
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए है। इस वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के फाइनल से बाहर हो गए हैं। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में फील्डिंग करते हुए उन्हें (Hardik Pandya) पैर में चोट आई थी जिसके बाद उन्हें आराम दिए जाने की संभावना है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उनकी जगह टीम में दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।
Hardik Pandya को ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को शामिल किया जा सकता है। दुबे टीम इंडिया की ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने साफ़ कर दिया था कि रिजर्व खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे और टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे।
अगर ज़रूरत पड़ेगी, तो ही उन्हें वहां भेजा जाएगा। ऐसे में अगल हार्दिक की चोट गंभीर होती है तो उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। शिवम दुबे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और दाए हाथ से गेंदबाजी। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम में जगह मिली थी जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के चौथे मैच में 52 रन बनाए थे। वहीं पांचवे मैच में उन्होंने 2 विकेट झटके थे।
IND VS NZ: फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी