Hardik Pandya: टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है। जहां टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में एक बड़ा सेट बैक हुआ है टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते वो वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं।
वहीं अब खबरें हैं कि वो 23 नवंबर से शुरू होने जा रही 5 मुकाबलों की T20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। साल 2023 में अब हार्दिक पांड्या कोई भी मुकाबला खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। कब वापसी करेंगे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)। आइए जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो चुके हैं Hardik Pandya
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या टखने की चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। BCCI की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या को पूरी तरह रिकवर होने के लिए लगभग 8 हफ्ते लग सकते हैं। यानी वो ऑस्ट्रेलिया के साथ इसी महीने से शुरू होने वाली 5 मुकाबलों की T20 सीरीज तो मिस करेंगे ही। इसके साथ ही दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी सस्पेंस बरकरार है।
हार्दिक पांड्या की वापसी की बात करें तो जनवरी में टीम इंडिया को अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मुकाबलों की T20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की वापसी होती हुई दिखाई दे रही है। इस सीरीज में वो टीम इंडिया की कमान भी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
केएल राहुल कर सकते हैं कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज से तो बाहर हैं ही इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका सीरीज से भी बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। केएल राहुल पहले भारत की कमान संभाल चुके हैं।
Also Read: 5 दिग्गज खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे, कर चुके संन्यास का ऐलान