CSK के खिलाफ मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के नाम का ऐलान 1

आईपीएल 2025 (IPL 2025)शुरू होने में महज 6 दिनों का वक्त बचा है। लेकिन फैंस को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई लुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है। ये मुकाबला 23 मार्च को खेला जाना है। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) पहले मैच से बाहर हो गए हैं। पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)के नए कप्तान का ऐलान फ्रेंचाइजी ने कर दिया है।

इस वजह से हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे पहला मैच

CSK के खिलाफ मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियंस के नए कप्तान के नाम का ऐलान 2

हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। इसका कारण है कि पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा था। पिछले आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। नियमों के अनुसार, तीन बार ऐसा होने पर कप्तान (Hardik Pandya) पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाता है। हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वह प्रतिबंध को पूरा नहीं कर पाए थे। अब, आईपीएल 2025 में, उन्हें सीएसके के खिलाफ पहले मैच में बाहर बैठना पड़ेगा। हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) का बाहर होना मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ा झटका है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में कैसा प्रदर्शन करती है।

Hardik Pandya की जगह सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)की कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह टीम की कमान सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) संभालते दिखेंगे। सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) भारतीय क्रिकेट टीम के एक प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने आईपीएल में भी कई प्रभावशाली पारियां खेली हैं। ऐसे में सूर्या(Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में टीम सीएसके को कांटे की टक्कर दे सकते हैं।

Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन ,तिलक वर्मा ,सूर्यकुमार यादव (कप्तान),नमन धीर,विल जैक्स,मिचेल सैंटनर,रॉबिन मिंज,दीपक चाहर,ट्रेंट बोल्ट,कर्ण शर्मा

डिस्क्लेमर: ये लेख मनोरंजन के हिसाब से लिखा गया है। अभी तक टीम ने अपनी इसकी घोषणा नहीं की है। 

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4… एडिलेड की धरती पर ट्रेविस हेड नाम का आया तूफ़ान, वनडे को टी20 समझते हुए ठोक डाले 230 रन