टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछले कुछ हफ्तों का समय बेहद ही भारी रहा है। एक तो हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने आपसी सहमति से अलग रहने का फैसला कर लिया है। तो वहीं अब बीसीसीआई ने भी उन्हें अपनी प्रायोर्टी लिस्ट से बाहर कर दिया है।
बीते दिन यानी कि, 18 जून के दिन बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया और इस टीम में मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तानी के पद से हटाते हुए दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बना दिया है। अब हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इससे जुड़ा हुआ एक पोस्ट कर सभी को सचेत किया है।
इस वजह से Hardik Pandya को नहीं मिली टीम की कप्तानी
टीम इंडिया के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे थे। इन्हें एक समय पर भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, मगर अब इनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से लगातार इंजरी की वजह से अधिकतर मैचों से बाहर बैठे हैं और इसी वजह से इन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया गया है।
अब Hardik Pandya ने दिया सभी को जवाब
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जब टीम इंडिया के कप्तान के पद से हटाया गया तो उस वक्त सोशल मीडिया पर मुद्दा गरम हो गया और मैनेजमेंट के खिलाफ कैंपेन भी चलाए जाने लगे। लेकिन इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया और इस पोस्ट पर इन्होंने अपनी फिटनेस से संबंधित जानकारी को भी जारी किया है। इसके साथ ही हार्दिक ने कहा है कि, वो लगातार अपनी फिटनेस को बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
कुछ इस प्रकार से हैं Hardik Pandya के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के कप्तानी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टी20 क्रिकेट में रोहित की गैरमौजूदगी में कई मैचों में कप्तानी की है और कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने 16 मैचों में से 10 मैचों में जीत हासिल की है और वहीं 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इनकी कप्तानी में एक मैच बेनतिजा रहा है।
इसे भी पढ़ें – श्रीलंका दौरे के साथ बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हुआ ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका