Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारत जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है। बता दें कि इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। बता दें कि ये इस साल का उनका दूसरा विदेशी दौरा होगा। यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

जिम्बाब्वे श्रृंखला के बीच टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से टीम की उपकप्तानी छीन ली गई है। उनके स्थान पर एक अन्य धुरंधर के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya से छिना उपकप्तानी का पद

Hardik Pandya

बीसीसीआई (BCCI) ने जिम्बाब्वे दौरे के बीच एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल हार्दिक पांड्या जोकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान थे, उनसे यह जिम्मेदारी छीन ली गई है। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को वाइस कैप्टन बनाया गया है।

दरअसल ये 29 वर्षीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं थे। वह टी20 विश्व कप खेलने गई टीम इंडिया के दल का हिस्सा थे जो फाइनल मुकाबले के बाद बारबाडोस में आए चक्रवाती तूफान में फंसे हुए थे। तीसरे मुकाबले में वह अंतिम-11 का भी हिस्सा हैं। साथ ही उन्हें उपकप्तान की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका दौरे पर भी मिल सकती है जिम्मेदारी

संजू सैमसन (Sanju Samson) को जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे हुए तीन टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संजू को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दें कि वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करते हैं। ऐसे में उनके पास टीम का नेतृत्व करने का अच्छा खासा अनुभव है।

कुछ ऐसा रहने वाला है टीम इंडिया का शेड्यूल

टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका के साथ तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहले टी20 श्रृंखला खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को व तीसरा 30 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वहीं 2 अगस्त को पहला वनडे, 4 अगस्त को दूसरा वनडे व तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: गंभीर ने श्रीलंका ODI सीरीज के लिए तैयार की खतरनाक 15 सदस्यीय टीम! रोहित कप्तान, तो अय्यर उपकप्तान, इन 5 ऑलराउंडर्स को मौका