Hardik Pandya

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को कई मुकाबले जिताए। फाइनल में हार्दिक (Hardik Pandya) ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बारबाडोस में तिरंगा लहरा दिया।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया। अब जो खबरें आ रही हैं, वो फैंस को खुश कर देंगी। दरअसल 6 साल बाद हार्दिक पांड्या की टेस्ट में वापसी होने जा रही है। दिग्गज क्रिकेटर ने इसे कंफर्म किया है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya करेंगे टेस्ट क्रिकेट में वापसी

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। दरअसल पिछले दिनों भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल बीते दिन रेवस्पोर्ट्स के हवाले से महान बल्लेबाज ने कहा,

“अगर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हो जाते हैं, तो यह टीम अजेय हो जाएगी। उन्हें खेलने के लिए मनाया जाना चाहिए।” 

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल उन्होंने एक वीडियो जारी कर टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर बधाई दी। साथ ही बीसीसीआई सेक्रेटरी ने बताया कि अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के इस साल के आखिर में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में हिटमैन टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

इन खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे

22 नवंबर, 2024 से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इस श्रृंखला में टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक सीनियर खिलाड़ियों को मौका देगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अनुभव ही काम आता है। इसका मतलब है टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के साथ-साथ केएल राहुल की वापसी हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज व आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: 6 बुजुर्ग खिलाड़ियों को गंभीर दे रहे आखिरी मौका, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! खेलेंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी