आईपीएल खत्म होने के बाद जून के महीने में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां मेजबान टीम और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) लगभग 7 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। हार्दिक इन दिनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कैसी हो सकती है इंग्लैंड दौरे पर भारत की 16 सदस्यीय टीम।
Rohit Sharma होंगे कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के भारत की कप्तानी कर सकते हैं। अगर रोहित शर्मा फिट होते हैं तो उन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हांलाकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा को हटाए जाने की मांग उठी थी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा। जिसके बाद एक बार फिर उन्हें टीम की कमान सौंपे जाने की संभावना है।
इसके अलावा भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई खिताब जीते हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप: 2024, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: 2025, एशिया कप: 2018 (स्टैंड-इन कप्तान), 2023, निदाहास ट्रॉफी: 2018 (स्टैंड-इन कप्तान)। इन बड़े खिताबों के अलावा, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई द्विपक्षीय श्रृंखलाएं भी जीती हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल और 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
Hardik Pandya होंगे उपकप्तान
7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। मौजूदा वक्त में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने(Hardik Pandya) अपना आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह चोटों और अपनी वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरतों के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहे हैं।
सितंबर 2024 में, उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अटकलें तब तेज हो गईं जब उन्होंने लाल गेंद से अभ्यास करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि हार्दिक (Hardik Pandya)का शरीर शायद ही लंबे प्रारूप के खेल का भार सह पाएगा।
उन्होंने(Hardik Pandya) यह भी कहा कि हार्दिक को टेस्ट टीम में वापसी के लिए कम से कम एक प्रथम श्रेणी मैच खेलना होगा, जिसकी संभावना कम है। जहां तक उनकी टेस्ट करियर की बात है, हार्दिक ने 11 टेस्ट मैचों में 31.29 की औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 31.06 की औसत से 17 विकेट भी लिए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
IND VS ENG: टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सुराज, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, शुभमन गिल
डिस्क्लेमर: ये खबर अनुमान के लिहाज से लिखी गई है। अब तक बीसीसीआई या टीम इंडिया ने प्लेइंग 16 की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: IPL के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 3 साल बाद धाकड़ बल्लेबाज की हुई वापसी