Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 में अभियान की अगर बात करें तो उनका अगला मैच अमेरिका के साथ होने वाला है। ग्रुप-ए का ये एक और धमाकेदार मुकाबला होगा। अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराया था। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

हालांकि इस मैच से पूर्व इस टीम के अंतिम-11 में एक अहम बदलाव होने की संभावना है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

अमेरिका के खिलाफ मैच से Hardik Pandya बाहर!

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए ये विश्व कप अब तक काफी कमाल का गुजरा है। पहले दो मुकाबलों में उन्होंने भारतीय टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस किए हैं। आयरलैंड के विरुद्ध पहले मुकाबले में 30 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

वहीं पाकिस्तान के विरुद्ध हाई वोल्टेज मैच में हार्दिक (Hardik Pandya) ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। इसमें फखर जमान और इमाद वसीम (Imad Wasim) का विकेट शामिल था। अमेरिका के खिलाफ मैच से पहले उन्हें टीम मैनेजमेंट आराम दे सकती है। गौरतलब है कि वह अक्सर चोट की समस्याओं से जूझते रहते हैं। ऐसे में भारतीय टीम ये हरगिज नहीं चाहेगी, के उनका सबसे बड़ा मैच विनर इंजर्ड हो जाए।

 ये युवा खिलाड़ी बनेगा टीम का उपकप्तान

अमेरिका बनाम भारत (USA vs IND) मैच सुपर-8 के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह अगले राउंड में प्रवेश कर जाएगी। इन दोनों टीमों के इस समय 4-4 अंक है। साथ ही उनके दो मैच अभी बचे हुए हैं। अमेरिका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बेंच पर बिठा सकती है। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

भारतीय टीम का पलड़ा रहेगा भारी

12 जून को न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ के मैदान पर अमेरिका और भारत (USA vs IND) एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी रहने वाला है। टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर मौजूद यह टीम इस समय पूरे लय में नजर आ रही है। ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के ऊपर इस मैच में निगाहें रहेंगी।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में चमका काव्या मारन का मुंहबोला भाई, मात्र 5 गेंदों में बांग्लादेश की लगाई वाट, रोमांचक मैच में 4 रन से जीती साऊथ अफ्रीका