Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

हार्दिक पांड्या ने अचानक किया संन्यास का फैसला!

Hardik Pandya

Hardik Pandya: 30 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत अब तक इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। हार्दिक (Hardik Pandya) से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा थी।

इसी बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हार्दिक पांड्या जल्द रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसकी जानकारी दी है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर पूरी बात क्या है।

Hardik Pandya करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पिछले कुछ सालों से खुद को व्हाइट बॉल क्रिकेट तक ही सीमित रखा हुआ है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में खेला था। तब से उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में नहीं देखा गया है। इसके अलावा हार्दिक ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला भी इसी साल खेला था।

इस साल की शुरुआत में उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह स्पष्ट कर दिया, कि उनकी प्राथमिकता केवल सीमित ओवरों का क्रिकेट ही रहेगी। बोर्ड की मेडिकल टीम ने हार्दिक को लेकर कहा था कि उनका शरीर लंबे फॉर्मैट खेलने के लिए नहीं बना। इसलिए उन्हें बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य नहीं किया है। ऐसे में बेहद जल्द हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस फॉर्मैट को अलविदा कह सकते हैं।

चोटों से प्रभावित रहा है उनका करियर

साल 2016 में टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू करने वाले हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। अपने करीब 8 साल के करियर में इस प्लेयर के खाते में 11 टेस्ट, 86 वनडे और 96 टी20 दर्ज है। दरअसल 30 वर्षीय खिलाड़ी चोट की समस्याओं से जूझते आए हैं।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप स्टेज के एक मैच में चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि यह पहला मौका नहीं था। इससे पहले भी वह इसी वजह से 2018 एशिया कप पूरा नहीं खेल सके थे।

टी20 विश्व कप में शानदार रहा है प्रदर्शन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में हार्दिक पांड्या ने अपनी परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित किया है। अब तक वह 4 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 7 विकेट चटकाने के अलावा 39 रन भी बनाए हैं। अब हार्दिक (Hardik Pandya) बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के दूसरे मैच में एक्शन में दिखेंगे। इसके लिए वह एंटीगुआ पहुंच चुके हैं।

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, रोहित ने पहली बार तुरुप के इक्के को दी जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!