hardik-pandya-surya-retained-while-mumbai-indians-released-ishan-kishan-and-rohit-sharma

Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शीर्ष पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल का 17वां सीजन यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) कुछ ख़ास नहीं रहा था। चूंकि हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) की कप्तानी में उसे 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली थी। इस वजह से वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी।

इसी कड़ी में अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं और उन रिपोर्ट्स के अनुसार अगले सीजन के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ईशान किशन (Ishan Kishan) -रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर देगी। जबकि हार्दिक पांड्या-सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिटेन किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर मुंबई किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

ईशान-रोहित समेत सभी विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है Mumbai Indians

Hardik Pandya-Surya retained, while Mumbai Indians released Ishan Kishan and Rohit Sharma, all foreigners were also removed from the team

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ईशान किशन-रोहित शर्मा समेत अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज करने वाली है। चूंकि इस सीजन सभी का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगले साल मेगा ऑक्शन की वजह से ऐसा होना तय है।

मेगा ऑक्शन की वजह से रिलीज होंगे सभी खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) होने वाला है, जिसमें कोई भी टीम सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमें से भी सभी खिलाड़ियों का बाहर जाना तय है। खासकर रोहित शर्मा का बाहर होना कंफर्म लग रहा है।

चूंकि आईपीएल 2024 से पहले ही उनसे कप्तानी छीन ली गई थी और टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने भी इसका जिक्र किया था कि वह अगले साल इस टीम के लिए नहीं खेलेंगे। साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा (Akash Chopra) का भी यही मानना है कि अगले सीजन हिटमैन किसी अन्य टीम के लिए खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

आगामी सीजन (IPL Season 18) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उनमें कप्तान हार्दिक पांड्या, उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान! कोहली-हार्दिक नहीं खेलेंगे मैच, ये 12 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा