Hardik Pandya Injury Update : भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज का पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा उन्होंने भारत को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1 -0 की बढ़त हासिल। अब सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर को गुवाहटी में खेला जायेगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और उसके बाद 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी 20 सीरीज होगी।
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्वाड्रिसेप्स इंजरी की वजह से एशिया कप के फाइनल के साथ साथ पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर हो गए हैं, जिसकी वजह से वह एक महीने से ज़्यादा समय से क्रिकेट से बाहर हैं। हालांकि, नई जानकारी के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बाहर हो सकते हैं और वह टी 20 सीरीज में शामिल हो सकते हैं।
टीम इंडिया को बड़ा झटका, Hardik Pandya की उपलब्धता अनिश्चित

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे कई अहम मुकाबलों से दूर रहे हैं। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने कप्तान के रूप में उनकी गैर–चयन का मुख्य कारण भी उनकी फिटनेस को ही बताया था।
एशिया कप 2025 में भारत के लिए मैच-विनिंग प्रदर्शन करने वाले हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में क्वाड्रिसेप्स इंजरी का शिकार हुए, जिसके चलते वे फाइनल में नहीं खेल पाए। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो गए और BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे, जहाँ उम्मीद थी कि वे 30 नवंबर से पहले फिट होकर टीम में लौटेंगे।
लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी रिकवरी उतनी तेज़ नहीं हो पाई है, और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। न्यूज़ 24 के एडिटर वैभव भोला द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, हार्दिक (Hardik Pandya) का इस श्रृंखला से बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है।
दो महीने बाद पूरी तरह फिट, साउथ अफ्रीका T20I में करेंगे दमदार वापसी
करीबी सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 9 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पाँच मैचों की T20I सीरीज़ में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं। हालांकि, यह भी साफ है कि उनकी वनडे टीम में वापसी अभी काफी दूर है और उन्हें उस सेटअप में जगह पाने के लिए और इंतज़ार करना होगा।
लगभग दो महीने बाहर रहने के बाद पांड्या एक बार फिर मैदान पर लौटेंगे। उनकी अनुपस्थिति में शिवम दुबे को एशिया कप फाइनल में मौका मिला था, जहाँ उन्होंने 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर तिलक वर्मा के साथ 60 रन की अहम साझेदारी की और भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया।
इसके बाद दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज़ में भी टीम का हिस्सा रहे। पांड्या की वापसी से टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिलेगा, खासकर इसलिए क्योंकि अगले साल घर पर होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा हुआ है।
नीतीश कुमार रेड्डी ले सकते हैं हार्दिक की जगह
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया था। इस दौरे में तीन वनडे और पाँच T20I खेले गए, लेकिन रेड्डी सिर्फ़ दो मैचों में ही उतर पाए और उसके बाद चोट की वजह से बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए।
अब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्हें टेस्ट टीम में भी दोबारा बुला लिया गया है, जहाँ वे सोमवार को कोलकाता में टीम से जुड़े। चूँकि साउथ अफ्रीका सीरीज़ भारतीय परिस्थितियों में खेली जानी है, ऐसे में यदि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उपलब्ध नहीं होते, तो वनडे टीम में उनकी जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है।
वहीं T20I फ़ॉर्मेट में जडेजा के रिटायरमेंट और अन्य ऑलराउंडर्स के पहले से टीम में मौजूद होने के चलते, नीतीश कुमार रेड्डी इस फ़ॉर्मेट के लिए अभी भी सबसे उपयुक्त विकल्प माने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : ICC ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की तारीखों का किया ऐलान, इन 3 टीमों से भारत खेलेगा अपने मैच